पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ रमन से मिले
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
आपातकालीन कोर ग्रुप की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ रमन सिंह विधायकों से वन टू वन बात करेंगे। बेहद कम समय में बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई विधायकों व मंत्रियों को गैरसैंण से लिफ्ट किया गया। ये विधायक किस्तों में दून लाये गए। कुछ विधायक सुबह ही गैरसैंण से चल दिये थे। वे सड़क मार्ग से देहरादून पहुंच रहे हैं।

ठीक साढ़े चार बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यन्त कुमार, सीएम त्रिवेंद्र, मंत्री धन सिंह,सांसद अजय भट्ट, रानी राजलक्ष्मी, नरेश बंसल, तीरथ रावत, संगठन महामंत्री अजय कुमार, कुलदीप कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में काफी गहमागहमी की खबर है। सीएम त्रिवेंद्र 4बजकर 50 मिनट पर बैठक से बाहर निकल गए। बाद में धीरे धीरे सांसद व अन्य सदस्य भी बाहर निकल गए। 5.30 के आसपास पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी पर्यवेक्षक से मिलने पहुंचे।

इस बीच, भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट पास कर दिया गया। सदन अनिशिचित्काल तक स्थगित कर दिया गया है।

कोर ग्रुप की बैठक, खास खबर, pls clik
केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह सुन रहे मन की बात, उत्त्तराखण्ड भाजपा में उठा भूचाल

