मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत,अरविंद पांडेय,सुबोध उनियाल ,गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल,यशपाल आर्य, धन सिंह रावत,रेखा आर्य व यतीश्वरानंद ने शपथ ली।
मोदी-नड्डा-शाह ने उत्त्तराखण्ड में अनुभव व उम्र के मुकाबले युवा जोश को दी तरजीह
सीएम धामी ने कहा, सभी बड़े नेताओं का प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिलेगा
खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें सीएम बने। दो बार खटीमा से विधायक चुने गए।
अविकल उत्त्तराखण्ड
राजभवन। उत्त्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी व मन्त्रिमण्डल के सदस्यों ने राजभवन में पद एवम गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें मुख्यमन्त्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद मन्त्रिमण्डल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शनिवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को नेता चुना गया।

रविवार की सांय 5.20 बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर धामी के परिजन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, तीरथ सिंह रावत ,पार्टी विधायक व अधिकारी मौजूद थे। समूचा कार्यक्रम 5 बजकर 30 मिनट तक चला।
शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों ने नये सीएम धामी की जिंदाबाद के नारे लगाए।

उत्त्तराखण्ड के अब तक के सबसे युवा सीएम धामी की उम्र 46 साल है। शुरुआती दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बाद में युवा मोर्चे में अहम जिंम्मेदारी निभाई। 2012 में पहली बार विधायक चुने गए।
नये सीएम एक झलक
पुष्कर सिंह धामी का जन्म उत्तराखण्ड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट में हुआ। सैनिक पुत्र होने के नाते राष्ट्रीयता, सेवा भाव एवं देशभक्ति को ही धर्म के रूप में अपनाया। आर्थिक अभाव में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। तीन बहनों के पश्चात अकेला पुत्र होने के नाते परिवार के प्रति जिम्मेदारियां हमेशा बनी रही।
- विधानसभा का नाम: 70, विधान सभा क्षेत्र, खटीमा
2.माता का नामः श्रीमती विश्ना देवी
3.पत्नी का नामः श्रीमती गीता धामी
4.शैक्षिक योग्यताः स्नातकोत्तर, मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के मास्टर डिग्री
5.जन्म तिथिः 16.09.1975
Pls clik
डैमेज कंट्रोल- चुफाल के सुर पड़े नर्म, सतपाल-हरक को मनाने की कोशिशें
बगावत- धामी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे चुफाल, कौशिक को बताया फैसला
अमित शाह ने सतपाल-हरक को किया फोन, भाजपा में हलचल के संकेत


