प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, अध्यक्ष मदन कौशिक व सांसद अजय भट्ट डैमेज कंट्रोल में जुटे
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नेताओं का लिया आशीर्वाद। रविवार को खंडूडी, महाराज, त्रिवेंद्र, तीरथ के आवास पर पहुंचे। कहा, सभी का स्नेह व आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।
कांग्रेस ने भी अपने पुराने “साथियों” से किया सम्पर्क
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राजनीति व महत्वाकांक्षा जो न कराए व्व कम। नये युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण से पहले उत्त्तराखण्ड भाजपा में पनपी अंदरूनी नाराजगी के बाद पार्टी नेतृत्व डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। उधर, शपथ ग्रहण समारोह रविवार की सांय राजभवन में आहूत किया जाएगा।
इस बीच, कांग्रेस नेतृत्व की भी नाराज नेताओं से संपर्क साधने की खबर है।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक व सांसद अजय भट्ट से लंबी बातचीत के बाद सुबह कड़े तेवर दिखाने वाले चुफाल के सुर नर्म पड़ते दिखाई दिए। अब चुफाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने की संभावना जतायी जाने लगी है।
डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर प्रभारी दुष्यंत गौतम,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,धन सिंह रावत व सांसद अजय भट्ट ने संभाली हुई हैं । नाराज मठाधीशों को मनाने में जुट गए हैं। और उनके घर भी जा रहे हैं। केंद्रीय नेताओं से भी बात करायी जा रही है।
उधर, सीएम धामी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार को पूर्व सीएम बीसी खंडूडी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत व सतपाल महाराज के आवास जाकर उनका आशीर्वाद लिया। और कहा कि उन्हें बड़ों का आशीर्वाद प्यार मिलेगा।
पुष्कर धामी स्वयं सतपाल महाराज के घर पहुंचे। सांसद अजय भट्ट ने भी महाराज से फोन पर बात की।
इधर, रूठने-मनाने की जारी पिक्चर के बीच प्रभारी गौतम, कौशिक व सांसद अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से बात की। सूत्रों के मुताबिक चुफाल ने धामी को छोटा भाई बताया और कहा कि वे नाराज नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी ने उनके अनुभव व वरिष्ठता को अनदेखा किया।
बातचीत में यह बात भी उभरी कि पूर्व में नित्यानंद स्वामी के समय हुए शपथ ग्रहण समारोह में कोश्यारी व निशंक ने शपथ ग्रहण समारोह में तेवर दिखाए थे। लेकिन बाद में पार्टी नेतृत्व ने दोनों को सीएम समेत बड़े पदों से नवाजा गया। अलबत्ता, चुफाल ने मिल जुल कर मसले को सुलझाने की भी बात कही।
मिली जानकारी के मुताबिक बाद में प्रदेश अध्यक्ष कौशिक की भी उनके आवास में बिशन सिंह चुफाल से लंबी वार्ता हुई। वार्ता के बाद चुफाल काफी संतुष्ट दिखाई दिये। चुफाल ने कहा कि वो शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व, चुफाल ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेने की बात कर सनसनी मचा दी थी।
इसके अलावा, सांसद अजय भट्ट ने हरक सिंह से भी उनके आवास गए लेकिन बाहर होने के कारण हरक सिंह से मुलाकात नहीं हो हो पायी। सूत्र बताते हैं कि हरक व सतपाल की नाराजगी बरकरार है। वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य से भी संगठन नेताओं की बातचीत की खबर है। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन दोनों नेताओं से मुलाकात की थी।
कांग्रेस हुई एक्टिव
मिली जानकारी के मुताबिक मौके की नजाकत को भांप कांग्रेस ने भी भाजपा नेताओं से तार जोड़े हैं। कांग्रेस पहले ही पार्टी के बागियों की वापसी की बात कह भाजपा को झटका देने की कोशिश में है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व अपने पुराने साथियों के लगातार सम्पर्क में हैं।
Pls clik
बगावत- धामी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे चुफाल, कौशिक को बताया फैसला
अमित शाह ने सतपाल-हरक को किया फोन, भाजपा में हलचल के संकेत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245