अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले हुए। सामरिक दृष्टि के मद्देनजर केदारनाथ धाम के हेलीपैड का विस्तार किया जाएगा। डिग्री कॉलेज की गेस्ट फैकल्टी को भी राहत दी गयी। उपनल में नौकरियों की बेहतर राह खुली।
बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव वापस लौटाया। जबकि एक प्रस्ताव कैबिनेट की उपसमिति को सौंप दिया गया। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने फैसलों की जानकारी दी।
कैबिनेट के अहम फैसले
उपनल में सभी को नौकरी मिलेगी। पूर्व सैनिकों के परिजनों को पहली प्राथमिकता।
केदारनाथ धाम में हेलीपैड का होगा विस्तार। विस्तारीकरण के बाद उतर सकेगा चिनूक हैलीकाॅप्टर।
डार्क विलेज में मोबाइल टाॅवर लगाने के लिए सरकार मोबाइल कंपनियों को देगी प्रति टावर 40 लाख रुपये।
राजकीय महाविद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की अवधि एक साल बढ़ाई, 257 शिक्षकों को होगा फायदा।
देहरादून में मेहरे गांव में शहीद के नाम पर बनने वाले पेट्रोल पंप को नियमों में दी गई छूट।
25 मेगावाट के सोलर प्लांट को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत युवाओं को देने का फैसला।
स्टाम्प शुल्क में मिलेगी छूट।
जूना अखाड़ा महादेवी मंदिर के अंतर्गत आने वाले माया मंदिर और भैरव मंदिर की हाईट बढ़ाए जाने को मंजूरी।
यमुनोत्री में पीपीपी मोड में रोपवे बनाएगी सरकार।
उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 लाने पर मंजूरी।
मेडिकल काॅलेज में मेंडिकल सोशल वर्क नियमावली को मंजूरी।
उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा नियमावली में संशोधन को मंजूरी।
कृषि एवं उद्यान विभाग का शासन स्तर पर एकीकरण की मंजूरी।
एक्सरे प्राविधिक सेवा नियमावली को मंजूरी।
पर्यटकों के लिए पयर्टक प्रोत्साहन कूपन योजना को मंजूरी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245