धामी कैबिनेट की बैठक में किये गए खास फैसले

अब हर साल होगी नर्स की भर्ती

प्रतियोगी छात्रों को सरकारी बसों में 50 प्रतिशत छूट

पर्यटक स्थल भीमताल को नगर पालिका का दर्जा , नरेन्द्रनगर, कीर्ति नगर, मुनस्यारी, रुद्रप्रयाग के बाबत कैबिनेट ने लिए अहम फैसले

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। धामी कैबिनेट की गुरुवार को हुई अहम बैठक में कईं खास फैसले किये गए। बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने मीडिया को फैसले की जानकारी दी। कुल 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर।

देखें प्रमुख फैसले- विस्तृत फैसले के लिए थोड़ा करें इंतजार


नरेंद्र नगर नगर पालिका में तीन गांव जोड़े गए।
150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व।


चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है।

कीर्तिनगर की सीमा का विस्तार करते हुए
32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है।


मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत।
नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार, जोड़े गए कुछ और गांव।
पर्यटक स्थल भीमताल अब होगी नगर पालिका।



सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म।


मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी।
साधारण रूप से घायल पर 15 हजार।
गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी।
जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर मिलेगी 6 लाख रुपये।


शिक्षा विभाग –
मुख्यमंत्री उच्च शोध प्रोत्साहन योजना, ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी।
15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं।
इसमें फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शोध कार्य करेंगे।


देव भूमि उद्यमिता योजना के तहत जागरूकता शिविर लगाए जायेंगे।
इसमें अलग-अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे।
इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे।
एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी।
चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी हर साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग

चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी हर साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी

खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका

खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी

अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50% की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा

Pls clik- विस्तार से देखें कैबिनेट निर्णय

📍देखें, कैबिनेट निर्णय ..विस्तार से

धामी कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर,कई अहम फैसले हुए

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *