सीएम पुष्कर सिंह धामी का राजतिलक

सीएम धामी के साथ 8 मंत्रियों ने शपथ ली

पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ,बंशीधर भगत व बिशन सिंह चुफाल को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं

मंच पर कई राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री व साधु संतों की मौजूदगी

योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुँचते ही जोरदार नारेबाजी हुई

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व साधु संतों की मौजूदगी में आयोजित भव्य समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी व मन्त्रिमण्डल सदस्यों ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ली। सीएम धामी के अलावा 8 मंत्रियों ने ली शपथ। परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री व मंत्रियों को शपथ दिलाई। तय मुहुर्त 2 बजकर 40 मिनट पर शपथ समारोह की शुरुआत हुई। समारोह का संचालन मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सतपाल महाराज,सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, चंदन रामदास, धन सिंह रावत, रेखा आर्य,प्रेमचंद अग्रवाल व सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली।

आठ मंत्रियों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल,चंदन रामदास व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा नये चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं। जबकि बाकी पांच नाम पुराने रिपीट किये गए हैं। पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ,बंशीधर भगत व बिशन सिंह चुफाल को इस बार कैबिनेट में जगह नही दी गयी।

धामी मन्त्रिमण्डल में नये चेहरों को भी जगह दी गयी है। मन्त्रिमण्डल में अभी तीन कुर्सी खाली रखी गयी है। भविष्य में होने वाले मन्त्रिमण्डल विस्तार में अन्य विधायकों को मौका दिया जाएगा।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हेमंत, गोवा के प्रमोद सावंत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम समेत पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, निशंक, त्रिवेंद्र रावत व तीरथ रावत मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण पहले सीएम धामी ने तपकेश्वर मन्दिर में पूजा व गुरुद्वारे में अरदास की ।

परेड ग्राउंड में साधु संतों के लिए अलग मंच बनाया गया था। पूरे प्रदेश से आये भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी करते रहे। सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक पोशाक में प्रस्तुति देते नजर आए।

गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार के दो मंत्री यशपाल आर्य व हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जबकि विधानसभा चुनाव में मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार गए थे। मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी गयी थी। जबकि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह

पूर्ववर्ती धामी सरकार में बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, बिशन सिंह चुफाल, धन सिंह रावत बतौर मंत्री शामिल थे। चुनाव में सभी मंत्री जीत गए सिर्फ हरिद्वार ग्रामीण से यतीश्वरानंद पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत से चुनाव हार गए।

Pls clik

चुनाव में रुपया बांटने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, विधायक की परेशानी बढ़ी

आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने को उमड़ा भारी जन सैलाब

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *