कांग्रेस ने कहा, चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान

डबल इंजन की धुआँछोड़ सरकार से जनता त्रस्त- भूपेश बघेल

चार लाख नये रोजगार,सिलेंडर 500 से कम,पांच लाख परिवारों को स्वावलंबन राशि व हर गांव में मेडिकल सुविधा दी जाएगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कांग्रेस ने  ‘‘चार धाम-चार काम, उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की  शुरूआत कर अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाया।

चारधाम-चारकाम उत्तराखण्डी स्वाभिमान के तहत चार मुद्दों पर मुख्य फोकस किया गया है।

1. पॉच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रूपये स्वावलम्बन राशि प्रदान की जाएगी।
2. गैस सिलेण्डर के दाम 500रू0 के अन्दर किये जाएंगे।
3. चार लाख नये रोजगार का सृजन किया जाएगा।
4. हर गांव हर द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी।

इस कार्यक्रम में आगामी चुनाव का कैम्पेन गीत, रेडियों जिंगल, टीवी कमर्शियल का भी विमोचन किया गया।

सोमवार को देहरादून में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय, हरक सिंह रावत व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.  गौरव वल्लभ की मौजूदगी में “चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान” अभियान को लांच किया गया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है उन्होनें उत्तराखण्ड वासियों को चार महीने में तीन मुख्यमंत्री बनाने वाली भाजपा की प्रयोगशाला को भी हटाने का आह्वान किया। चारधाम-चारकाम कैम्पेन के तहत चारों काम छः महीनों के गहन अध्ययन व जमीनी हकीकत के रूबरू होके बनाये गये है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्डवासी डबल ईंजन की धुंआंछोडू सरकार के बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पलायन से त्रस्त हैं ।

Pls clik- कांग्रेस की दूसरी सूची

हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव , रंजीत ने दिखाए तेवर

उत्त्तराखण्ड की जेलों से 175 कैदियों की रिहाई के आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *