घनसाली की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट काँग्रेस में शामिल
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली/देहरादून प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य के भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद सकते में आए केंद्रीय नेतृत्व ने ज्योति रौतेला को नया अध्य्क्ष बनाया है।
उधर, पूर्व विधायक ओमगोपाल व घनसाली की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम बिष्ट ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।नरेन्द्रनगर से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक ओमगोपाल भाजपा छोड़ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए। जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम बिष्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर काँग्रेस की सदस्यता ली।
पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में ज्योति रौतेला को प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष कमलेश रमन, अलका पाल, भागीरथी बिष्ट व आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
ज्योति रौतेला लैंसडौन विधानसभा से एक बार चुनाव लड़ चुकी है। काँग्रेस की राजनीति में हरक सिंह के निकट रही ज्योति रौतेला इस बार भी लैंसडौन से टिकट की दावेदार थी। लेकिन ऐन मौके पर हरक की बहु अनुकृति गुसाईं को टिकट देने के बाद ज्योति को रिक्त प्रदेश महिला कांग्रेस की कुर्सी सौंपी गई।
Pls clik
हरदा ने तोड़ी चुप्पी रामनगर की यादों में खोये
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245