चुनावी मंथन – ऋषिकेश में आज से सिर जोड़ कर बैठेंगे कांग्रेसी दिग्गज

तीन अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगा मंथन शिविर

प्रभारी देवेंद्र यादव समेत सभी नेता-पदाधिकारी लेंगे हिस्सा

एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा मंथन शिविर में 2022 के चुनाव की रणनीति बनायी जाएगी

दो दिन पूर्व हरीश रावत के आवास पर चुनाव अभियान श्रीगणेश कार्यक्रम में नहीं शामिल हुआ प्रीतम गुट

मंथन शिविर में फिर उठ सकती है अंदरूनी कलह

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व चार कार्यकारी अध्यक्षों की गैर मौजूदगी में कांग्रेस चुनाव अभियान का श्रीगणेश कर चुकी है। यह कार्यक्रम चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के आवास पर हुआ। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में शुरू हुए चुनाव अभियान के बाद कांग्रेस आज 3 अगस्त से गहन मंथन करने जा रही है। यह मंथन शिविर ऋषिकेश में हो रहा है और 5 अगस्त तक चलेगा।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर देहरादून में डेरा डाले एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने बताया कि विचार मंथन शिविर में उत्तराखंड का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगा।

विचार मंथन शिविर के पहले दिन 3 अगस्त को सभी कमेटियों से फीडबैक लिया जाएगा तथा आगे की कार्य योजना मांगी जाएगी।

4 अगस्त 2021- सभी फ्रंटल संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी।

5 अगस्त 2021 – कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन मंथन और रणनीति तय की जाएगी।

तीन अगस्त के कार्यक्रम

मंथन शिविर में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह  समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग

विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलाध्यक्ष, सभी कमेटी, फ्रंटल संगठन, विभाग एवं पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। विचार मंथन शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे एवं अभियान, प्रस्तावित यात्राएँ एवं सभाएँ, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरुरी सावधानी व व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा व सुझाव लिए जाएँगे।

      एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने बताया कि   सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। विचार मंथन शिविर का उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है, इसलिए हर विषय पर गहराई से चर्चा की जाएगी।

पुराने गुरू-चेले पर भी रहेगी विशेष नजर। कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने 27 जुलाई को एक शेर के जरिये हरीश पर प्रहार किया था। इस मंथन शिविर में एक बार फिर शेरो शायरी का दौर चल सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। 2017 चुनाव में भाजपा ने जनता से जो वादे किये थे उन्हें आज तक पूरा नही किया गया जिससे  जनता ठगा महसूस कर रही है।

उधर, इस मंथन शिविर में कांग्रेस के बीच गुटीय आरोप प्रत्यारोप चलने की पूरी संभावना है। 1 अगस्त को हरीश रावत के आवास ओर हुए चुनाव अभियान कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्षों व नेता विपक्ष के दूरी बना लेने से पैदा हुए मतभेद के भी ऋषिकेश मंथन शिविर में नजर आने की संभावना जताई जा रही है।

Pls clik

डेढ़ करोड़ की डकैती छुपाने वाले पर क्यों लट्टू हुए भाजपा दिग्गज

अधिकारी दूरस्थ गांव जाएंगे, डयूटी लगी, ग्रामीणों की समस्या करेंगे हल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *