कोरोना से 12 की मौत, संक्रमित मरीजों को मिलेगी कोविड किट,आदेश जारी

सीएम तीरथ ने ली बैठक। बिना मास्क जुर्माना 500 कर दिया। शादी समारोह में अब 100 मेहमान ही शामिल होंगे। सचिव पंकज पांडे ने DM को भेजे पत्र में कोविड हॉस्पिटल व कंट्रोल रूम की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

बंगाल चुनाव में सक्रिय उत्त्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार कोरोना पॉजिटिव

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोरोना से उत्त्तराखण्ड में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। रविवार को 12 मौतें दर्ज की गई। जबकि संक्रमण की चपेट में 2630 लोग आए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 17293 तक पहुंच गई। सीएम तीरथ रावत ने अधिकारियों के साथ कोविड 19 को लेकर समीक्षा बैठक की। उधर, स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिले के सभी मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेज लक्षणयुक्त मरीजों को कोविड दवा किट उपलब्ध कराने निर्देश दिए । स्वास्थ्य महानिदेशक ने कोविड मरीजों के लिए सात दवाओं की सूची भी जारी की है। देखें सूची

प्रदेश के हर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकतर मरीज आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं। देहरादून में 1281,हरिद्वार में 572 व नैनीताल में 186 ,पौड़ी में 133 ,यूएस नगर में 161 व टिहरी जिले में 129 संक्रमित मरीज चिन्हित हुए।

अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर 15, चमोली 61, चम्पावत 15, पिथौरागढ़ 14, रुद्रप्रयाग 18, टिहरी 129 व उत्तरकाशी में 25 कोरोना संक्रमित मिले।

Plss clik-corona news

बिना मास्क जुर्माना बढ़कर हुआ 500, शादियों में 200 नहीं 100 मेहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *