मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कोरोना की रोकथाम के लिए आज ही सभी जिलाधिकारियों से मुखातिब थे । और आज ही आंकड़ा 501 पार ही गया। राज्य की स्थिति दिनों दिन गंभीर होती जा रही है।
उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शनिवार का 501 नए मरीजों का आंकड़ा काफी हलचल मच गया। राज्य में अनलॉक होने के बाद कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में 117 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद अभी भी 9275 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी है। सैंपलिंग और टेस्ट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।
आम जनता के अलावा कई जिम्मेदार लोग भी नियमों का साफ उल्लंघन करते दिख रहे है। सेना के जवान, पुलिस, स्वास्थ्य सेवा व कई कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कई ऐसे लोग भी संक्रमित हो गए जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।
इस बीच, उत्तराखंड में देशवासियों के लिए चारधाम यात्रा भी खोल दी गयी है। जिम, योगा केंद्र भी खुल चुके हैं। लेकिन कई मौकों पर बड़े लोग भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245