ब्रेकिंग न्यूजः कोरोना से लड़ाई में सेना को किया अलर्ट, स्थानीय कमांडरों को मुख्यमंत्रियों के सपंर्क में रहने के निर्देश
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना से लड़ाई में सेना को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में सेना को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ चीफ से की बात की। उन्होंने कहा कि स्थानीय सेना कमांडरों को निर्देश दिया जाए कि वे अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क में रहें तथा राज्य सरकारों को इस लड़ाई में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना की ओर से उपलब्ध सुविधाओं और विशेषज्ञता को कोविड-19 संकट के समय में राज्यों में नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाए।
खास खबरें, pls clik
कोर्ट के आदेश पर वन गूजरों के मुद्दे पर नौ सदस्यीय समिति का गठन

