कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से बाहरी राज्यों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स हुए पैनिक

बच्चों की घर वापसी को लेकर चिंतित अभिभावक रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने या इसकी मियाद 72 घन्टे से 120 घण्टा बढ़ाने की कर रहे वकालत।

Plss share news link in public interest

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड आने वाले हजारों छात्र छात्राओं के लिए 72 घण्टे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (RTPCR) की अनिवार्यता मुसीबत का सबब बन गई है।
उत्त्तराखण्ड के हजारों छात्र छात्राएं दूर दराज के राज्यों में अध्ययन कर रहे हैं। कई राज्यों में लगे लॉकडौन से उत्त्तराखण्ड निवासी इन हजारों स्टूडेंट्स के लिए अपने घर तक पहुंचने में तय समय से कहीं अधिक समय लग रहा है। दूर दराज के राज्यों में मौजूद उत्त्तराखण्ड के सैकड़ों स्टूडेंट्स लॉकडौन के कारण रास्ते में इधर उधर फंसे हुए हैं।

Uttarakhand corona

मेडिकल, इंजीनियरिंग , कानून व अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई के लिये विभिन्न विवि व शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं। इनमें दक्षिण समेत अन्य राज्यों की दूरी ही इतनी अधिक है कि आने में ही 72 घण्टे खर्च हो रहे हैं। कई राज्यों की रेलगाड़ियां बंद है। बसों के आवागमन भी पहले जैसा  नहीं है। हवाई यात्राएं भी सीमित मात्रा में ही चल रही है।

कोरोना की दूसरी लहर के कारण बाहरी राज्यों में बड़ी संख्या में अध्ययनरत उत्तराखंडी स्टूडेंट्स वापस अपने राज्य की ओर रुख कर रहे हैं। यात्रा में समय ज्यादा लगने के कारण उत्त्तराखण्ड पहुंचते ही 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट expire हो जा रही है। इससे पर्वतीय इलाके के अभिभावक खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

उत्त्तराखण्ड की सीमा में पहुँचने के बाद भी सीमांत जिलों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली समेत अन्य पहाड़ी जिलों तक पहुंचने में भी लंबी दूरी तय करनी  पड़ती है। इसमें भी 24 से 48 घण्टे तक का सफर तय करना पड़ता है।

अपने बच्चों की सकुशल वापसी को चिंतित अभिभावक भी दूरदराज के राज्यों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म करने की बात कह रहे है। इनका यह भी कहना है कि 72 घण्टे की मियाद को बढ़ाकर 120 घण्टे तक किया जाय। इससे घर लौटने की ऑफर तफरी में पैनिक छात्र छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।

राज्य सरकार रास्ते में फंसे हजारों छात्र छात्राओं के लिए एकबारगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर किसी अन्य विकल्प पर भी विचार करे तो परेशान परिजनों को विशेष राहत मिलेगी। stay safe.

Plss clik, more news

ब्रेकिंग- उत्त्तराखण्ड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *