कोरोना से 5 मरीज की मौत,156 नये संक्रमित,93777 कुल संक्रमित
देहरादून में डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती ने टीकाकरण अभियान की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून/नई दिल्ली। कोविड वैक्सीन के 16 जनवरी से चलने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान को लेकर दिल्ली से देहरादून तक कवायदों का दौर चलता रहा। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी के साथ वर्चुअल बैठक में राज्य की तैयारी साझा की। उत्तराखंड में पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी।उधर, केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन की खरीद का आर्डर दिया है और कीमत 200 रुपये रखी गयी है। जबकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 16 जनवरी को कोविड-19 से बचाव के लिये देश भर में टीका करण अभियान के सफल आयोजन पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स तथा 02 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। केन्द्र सरकार के स्तर पर वैक्सीन क्रय कर राज्यों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद 50 वर्ष से उपर के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री ने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत भी सभी मुख्यमंत्रियों से इसके बचाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की।
प्रधानमंत्री के साथ आयोजित हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 16 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन हेतु राज्य में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु राज्य स्तर पर टास्क फोर्स के गठन, सभी जनपदों में कोल्ड चेन सिस्टम को मजबूती, वैक्सीन भण्डारण एवं वितरण हेतु पर्याप्त स्थान की उपलब्धता के साथ ही इसके लिये आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्था यथा समय पूर्ण करा ली जाय। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सिंग एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने हेतु पशुपालन, वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे।
उत्तराखंड में पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने क्या की हैं और तैयारियां, पढ़े पूरी रिपेार्ट
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 4943 सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य इकाइयों को चिन्हित किया है, जिनमें 9708 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 87588 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तैयारियों की जानकारी देते हुए डा. उप्रेती ने बताया कि टीकाकरण की निगरानी के लिए 402 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं और 120 अतिरिक्त पर्यवेक्षक वैक्सीनेटर का कार्य करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए 2118 महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री एनएम को वैक्सीनेटर बनाया गया है। साथ ही अभियान की व्यापकता को देखते हुए 6509 संभावित वैक्सीनेटर को चिन्हित किया गया है।
डा. उप्रेती ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य में 317 कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीन का रखरखाव एवं उचित तापमान पर स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए 483 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, 547 डी फ्रीजर, तीन वॉक इन कूलर तथा दो वाकिंग फ्रीजर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
डीजी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य चुनाव के दौरान की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार किया जागा। प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र में तीन कमरों, प्रतीक्षा कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष एवं ऑब्जरवेशन कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक वैक्सीनेटर और चार वैक्सीनेशन अफसर रहेंगे। एक केंद्र पर 100 लाभार्थियों को टीका दिया जाएगा। सभी स्थानों पर इंटरनेट व्यवस्था दी जा रही है। लाभार्थियों के लिए पेयजल और शौचालय भी बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति एवं वैक्सीनेशन के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है।
डीजी डा. उप्रेती ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का सभी जनपदों में पूर्वाभ्यास का एक और चरण 12 जनवरी से चिन्हित अस्पतालों पर करने का निर्णय लिया गया है ताकि अभ्यास को दोहराया जा सके। इस मौके पर मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ हेमंत पांडे और दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष स्याना सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को दिया वैक्सीन खरीद का आर्डर, 200 रुपये है कीमत
नई दिल्ली एएनआइ। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार से वैक्सीन खरीद आर्डर प्राप्त हुआ है। यह जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ने दी है। यह वैक्सीन 200 रुपये प्रति यूनिट के मूल्य पर उपलब्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि देश की ड्रग नियामक संस्था डीसीजीआई ने 3 जनवरी को दो कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245