डीएम फ्री हैंड, 31 दिसंबर व 1 जनवरी को नाईट कर्फ्यू ,आवागमन नहीं रुकेगा

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी डीएम को पत्र भेज कोरोना प्रकोप से आगाह किया

सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजेश भूषण ने राज्यों को किया आगाह, यूरोप व अमेरिका में कोविड 19 के नए प्रकोप का दिया हवाला। स्थानीय प्रतिबंध की वकालत.

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारियों को नाईट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाने के लिए फ्री हैंड कर दिया गया है। डीएम को कहा गया है है वे तत्काल सिचुएशन का आंकलन करते हुए ऐसे प्रतिबंधों के बाबत कदम उठाएं। यह भी साफ किया गया है राज्य के अंदर व बाहर किस भी प्रकार के आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए।

राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने प्रदेश के सभी डीएम को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार मंत्रालय में सचिव आईएएस राजेश भूषण के 30 दिसंबर के पत्र का हवाला भी दिया है। इस पत्र में कोविड 19 को देखते हुए राज्य सरकारों से 31 दिसंबर व 1 जनवरी को आवश्यक प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गयी है।

Corona new year

सचिव स्वास्थ्य राजेश भूषण ने राज्यों को भेजे पत्र में यूरोप व अमेरिका में कोविड 19 के नये सिरे से पनपने पर भी आगाह किया गया है। यह भी कहा है कि बीते तीन महीने में कोरोना केस में कमी एसई। लेकिन अब नयी चुनौतियां भी सामने आ रही है। इसको देखते हुए 31 दिसंबर व 1 जनवरी को स्थानीय स्तर पर नाईट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।उन्होंने इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों की भी बात कही।

Corona new year

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *