आदेश की मूल भाषा
उत्तराखण्ड शासन
सचिवालय प्रशासन विभाग (प्रवेश पत्र अनुभाग)
संख्या – / XXXXI (10)/प्र०प० / 2022 देहरादून दिनांक: 6 जनवरी, 2022
कार्यालय ज्ञाप
एतद्द्द्वारा सचिवालय में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम तथा इसके बचाव हेतु सचिवालय प्रशासन विभाग (प्रवेश पत्र कार्यालय) द्वारा सम्यक विचारोपरांत निम्न आदेश निर्गत किये जाते है,
1- सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा ऐसे अधिकारियों/ कर्मचारियों, जिनको अपने शासकीय / राजकीय दायित्वों के निर्वहन में सचिवालय में प्रवेश आवश्यक हो, के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्तियों का वर्तमान परिदृष्य में सचिवालय में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
2 सचिवालय पास धारक ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा सचिवालय में नियत बैठक में प्रतिभाग किया जाना है, को सचिवालय प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी।
3 सचिवालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों / जनसामान्य के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। सुरक्षा कार्मिक औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेंगे।
4 उत्तराखण्ड सचिवालय के प्रत्येक प्रदेश द्वार पर सचिवालय सुरक्षा दल द्वारा कार्मिकों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी।
5
सचिवालय में बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नही होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
(विनोद कुमार सुमन) सचिव।
खतरा- उत्त्तराखण्ड में कोरोना से तीन की मौत, 630 संक्रमित
शिक्षा विभाग ने पहाड़ से मैदान में उतारे शिक्षक, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245