अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। हाईकोर्ट, राज्यपाल के निर्देश व तमाम सरकारी दावों व बैठकों के बावजूद उत्त्तराखण्ड में कोरोना से मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 49 मरीजों की मौत से लोग दहल उठे। मौत के हर दिन नये नये रिकॉर्ड बन रहे है । बीते 24 घण्टे में देहरादून में 1605 व हरिद्वार में 1115 संक्रमित पाए गए। पौड़ी नैनीताल व यूएस नगर समेत अन्य जिलों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के कर्मी भी भारी मात्रा में चपेट आ रहे हैं।
स्थिति संभाले नहीं संभल रही है। शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में भी सीएम तीरथ रावत ने संकट की घड़ी से निकलने के उपायों पर चर्चा की।
अस्पतालों में बेड फूल हो गए। टेस्ट के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं। सैंपल का बैकलॉग कम होने जा नाम नही ले रहा। 23 अप्रैल को बैकलॉग 28 हजार के लगभग हो चुका है।
इधर, कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिलने में लग रहे समय को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड किट तैयार की है। और सभी जिलों में वितरण के आदेश भी दिए। लेकिन RTPCR करा कर घर बैठे लोगों को कोविड किट नही मिल पा रही है। नतीजतन मरीज निजी तौर पर दवाई खरीद रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग को मिले 345 चिकित्साधिकारी
कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तत्पर -तीरथ
देहरादून। कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिले हैं। जल्द ही इन चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार विस्तार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों के आने से कोविड महामारी से निपटने में सरकार को मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने किया छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण
130 बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद की सी.ई.ओ. सुश्री तनु जैन को अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा, मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
छावनी परिषद की सी.ई.ओ सुश्री तनु जैन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस अस्पताल परिसर में 130 बेड की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत कर दी जाएगी। इससे यहां पर भी पीड़ितों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
Pls clik
राज्यपाल ने कहा, मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ व उपचार मिले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245