स्वास्थ्य सचिव के बाद अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोविड पॉजिटिव
हाईकोर्ट ने आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग को लेकर मांगा जवाब
मुख्य सचिव ने जारी की नयी कोविड गाइड लाइन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड लॉकडौन की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार को 505 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है। मुख्य सचिव संधु ने नयी कोविड लाइन जारी करते हुए रात्रि कर्फ्यू की समय सीमा रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक कर दी। पहले रात्रि कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक था।
हाईकोर्ट ने आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग को लेकर मांगा जवाब
विधानसभा चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई
नैनीताल। विधानसभा चुनाव स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट दायर जनहित याचिका पर बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में सुनवाई हुई। कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग को लेकर जबाव मांगा। मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।
सुनवाई के दौरान केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि खराब कनेक्टिविटी के कारण वर्चुअल रैलियां और आॅनलाइन मतदान संभव नहीं है। आयोग ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हो चुकी है। कोर्ट ने आयोग से वर्चुअल रैली व ऑनलाइन वोटिंग को लेकर जवाब मांगा है।
Pls clik -कैबिनेट के फैसले
कैबिनेट- धामी कैबिनेट के अहम फैसले
..तो बढ़ते कोरोना में फुल टाइम चलेंगी प्राइमरी क्लास
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245