एम्स में सभी ICU बेड भरे -डायरेक्टर
दून में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं- डीएम
अविकल उत्त्तराखण्ड
राजभवन देहरादून । प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से चिंतित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एक बार फिर राज्य सरकार को बेहतर उवचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक तथा जिलाधिकारी देहरादून से फोन पर बात कर कोविड-19 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आई.सी.यू बेड, ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी भी ली। राज्यपाल ने जनपद के कोविड केयर सेण्टरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ तथा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर ने बताया कि उनके संस्थान में सभी आई.सी.यू बेड लगातार भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के साथ-साथ यहाँ सीमावर्ती जनपदों से भी मरीज रेफर होकर आ रहे हैं। एम्स में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है तथा वर्तमान मांग के सापेक्ष पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। डी.एम ने बताया कि कोविड-19 से जुड़ी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी के विरूद्ध एक्शन लिया जा रहा है।
राज्यपाल ने जताया शोक
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने विधायक गोपाल रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है | राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को सांत्वना प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है | अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा ” गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। स्व. रावत एक लोकप्रिय और संवेदनशील जनप्रतिनिधि थे। मैं शोक संतप्त परिजनों एवं उनके सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।”
Pls clik
कोरोना से 19 की मौत, तीन दिन बन्द रहेंगे कार्यालय, नयी SOP, देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245