अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में कोरोना जांच फर्जीवाड़ा उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है, लेकिन जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को छावनी परिषद के 150 बेड के कोविड केयर सेंटर के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद थे।
हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े में मुकदमा मुकदमा, एसआईटी जांच के भी आदेश
हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े पर गुरुवार को मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बुधवार को शासकीय अधिवक्ता के अवकाश पर होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। साथ ही राज्य सरकार ने पूरे मामले की एसआईटी जांच के भी आदेश दिए हैं।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के अधीन काम करने वाली हरियाणा और दिल्ली की दो लैब को भी मुकदमे की जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
Pls clik- महाकुम्भ से जुड़ी खबर
हरिद्वार महाकुम्भ – गंगा जी में घुली भांग- सीएम तीरथ को रखा अंधेरे में
परिवहन निगम एमडी हाईकोर्ट में तलब, रोडवेज़ कर्मियों को मिलेगा वेतन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245