अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना को मात देकर दून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट और जीटीसी हैलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।
इससे पूर्व, बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट की। जनरल रावत ने मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम पूछी और शुभकामनायें दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के परिवार जनों के भी अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे और उनके परिवारजन पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम करीब तीन बजे स्टैट प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हैलीकाॅप्टर से जीटीसी हैलीपैड पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।
कोरोना को हराने में मेरी तथा मेरी धर्मपत्नी व बिटिया के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का मैं ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही हमारे स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का भी मैं हृदय से आभारी हूं। इस कठिन समय में आपके प्यार ने हमें ऊर्जा दी है, जो अनमोल हैं।
मेरा सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि कोरोना से बिल्कुल भी न घबराएं बल्कि इससे बचाव के सभी मानकों का अनिवार्यता से पालन करें, जैसा कि सही से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना व उन्हें सैनिटाइज करना। साथ ही कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245