उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 3 व ब्लैक फंगस से 2 की मौत

डेथ रेट बढ़ा- 2.09%

राज्य में कुल डेथ- 7092

आज एक बैकलॉग डेथ – बैकलॉग डेथ – 990

आज दो की मौत कुल ब्लैक फंगस- 94

उत्तराखंड मे थर्ड वेव मे सेकंड वेव से 20 प्रतिशत ज्यादा केस का अनुमान

बच्चों के लिए 10 वर्ष पुराने जनसंख्या आंकड़ों के आधार पर तैयारी करना ठीक नहीं

सोशल डेवलपमेंट फाॅर कम्युनिटी (SDC) फाउंडेशन ने राज्य सरकार की ओर से कोविड थर्ड वेव की तैयारियों के लिए सेकेंड वेव से 20 प्रतिशत ज्यादा लोगों के इलाज की तैयारियां किये जाने को सही पहल बताया है। लेकिन, साथ ही यह भी कहा है कि इन तैयारियों के सिलसिले में जनसंख्या के जिस आंकड़े को ध्यान में रखा गया है, उसका आधार 2011 की जनगणना प्रतीत होता है, जबकि तब से अब तक जनसंख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

प्रेस के लिए जारी एक बयान में फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से थर्ड वेव की तैयारियों के संबंध में जारी किये गये दिशा-निर्देश में माना गया है कि थर्ड वेव मे इस बार पाॅजिटिव मामलों की पीक केस संख्या 11,552 हो सकती है। यह संख्या सेकेंड वेव में एक दिन में आये अधिकतम पाॅजिटिव मामलों से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है।

अनूप नौटियाल के अनुसार सेकेंड वेव के दौरान 7 मई 2021 को राज्य में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 9,642 पाॅजिटिव मामले सामने आये थे।18 अप्रैल से 22 मई, 2021 मे 5 हफ्ते सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुए थे। इन पांच हफ्तों के दौरान राज्य में कुल 1,89,066 पाॅजिटिव मामले सामने आये थे और प्रदेश मे 3,878 मृत्य हुई थी ।

यदि सरकार संभावित थर्ड वेव के पीक प्वाॅइंट पर 11,552 पाॅजिटिव मामले सामने आने का अनुमान लगा रही है कि तो यह अनुमान भी किया जा सकता है अगर ये 20 प्रतिशत का ट्रेंड होल्ड करता है तो थर्ड वेव के 5 सबसे बड़े हफ्तों में करीब 2,26,879 पाॅजिटिव केस आ सकते हैं । हालाँकि इस किस्म के पुख्ता आकलन की ज़रूरत सरकार के स्तर से है। 

अनूप नौटियाल के अनुसार सेकेंड वेव की तुलना में थर्ड वेव में 20 प्रतिशत ज्यादा पाॅजिटिव केस आने के अनुमान के साथ तैयारियां करना अच्छी बात है। पहले से तैयारियां करने से ऐसी किसी परिस्थिति में ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। लेकिन, इन तैयारियों के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जनसंख्या के जिन आंकड़ों को सहारा लिया गया है, उनका आधार संभवतः 2011 की जनगणना है।

अनूप के अनुसार पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड मे जनसंख्या में बड़ा उछाल आया है, इसलिए तैयारियों को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जनसंख्या के वर्तमान अनुमानित आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

अनूप नौटियाल के अनुसार मुख्य सचिव के निर्देश में राज्य में वर्तमान मे 0 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 38,49,935 आंकी गई है। उनका कहना है कि लेकिन 2011 की जनगणना के अनुसार ही राज्य में 0 से 19 वर्ष आयुवर्ग के लोगों की संख्या 42,53,118 लाख थी। उनका कहना है कि यह एक संवेदनशील मामला है और इनमें पुराने आंकड़ों के बजाय अनुमानित जनसंख्या वृद्धिदर के आधार पर वर्तमान जनसंख्या का आकलन किया जाना चाहिए।

Pls clik

ब्रेकिंग- उत्त्तराखण्ड में बंदीरक्षकों के 213 पदों पर होगी भर्ती, देखें विज्ञप्ति

चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक, तीरथ कैबिनेट के फैसले को लगा झटका

रामनगर में चिंतन,दिल्ली में दंगल, हरीश ने अध्यक्ष पद पर खेला नया कार्ड

फर्जीवाड़ा- हरिद्वार महाकुम्भ में आरिफ व गुलाम की भी हो गयी कोरोना जांच

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *