मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत फिर से कामकाज में जुटे, कई पेंडिग फाइलें निपटाई
आइसोलेशन पीरियड के दौरान भी अधिकारियों को फोन पर देते रहे जरूरी दिशा-निर्देश
मीडिया को-आर्डिनेटर रावत ने बताया, जल्द दून लौटेंगे मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार से फिर से कामकाज में जुट गए हैं।मंगलवार को दिल्ली में अपने सरकारी आवास में उन्होंने कई पेंडिग फाइलें निपटाई। वह जल्द ही दून लौटेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित हो गए थे। 27 दिसंबर को हल्के बुखार की शिकायत पर उन्हें दून मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया। 28 दिसंबर को डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। 2 जनवरी को उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह दिल्ली स्थित सरकारी आवास में ही होम आइसोलेट थे। दूसरी ओर, कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दून अस्पताल में भर्ती हो गए। उन्होंने बीते दिनों सम्पर्क में आये लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245