देखें वीडियो
स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: बारिश में सड़ाए-गलाए जा रहे हैं दवा और इंजेक्शन रखने के लिए खरीदे गए फ्रीज
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा ने वीडियो बना खोली पोल किया खुलासा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देेहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से खरीदे गए फ्रीज और हजारों आक्सीजन सिलेंडर चंद्रनरगर स्थित केंद्रीय औषधि भंडारण गृह में खुले आसमान के नीच रखे हुए हैं। मानसून में हो रही बारिश से इन फ्रीजों में जंग लग गया है। यही नहीं, फ्रीज ने नीचे बारिश का पानी जमा हो रखा है। इन फ्रीज को दवाइयां और इंजेक्शन प्रीजरव करने के लिए खरीदा गया था।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी एवं दीप बोहरा ने आज केंद्रीय औषधि भंडारण गृह चंदन नगर से सोशल मीडिया पर यह मामला उजागर किया।
दसौनी ने कहा कि करोड़ों की लागत के फ्रीज, इजेंक्शन, दवाइयां, आॅक्सीजन सिंलेडर इत्यादि भरी बरसात में सरकार की निष्क्रियता के चलते सड़नें को मजबूर हैं। दसौनी नें कहा कि इसे विडंबना ही कहा जा सकता है की राज्य की जनता जहां एक ओर दवा, इंजेक्शन, आॅक्सीजन और वेंटीलेटर के लिए दर-दर भटकी हो और बहुत ही मंहगे दामों में स्वास्थ्य से जुड़े इन उपकरणों को बाजार से खरीदनें के लिए मजबूर हुई हो, आज उसकी आंखों के सामने करोड़ों की दवाई और फ्रीज सरकार की उदासीनता की वजह से बर्बाद हो रहे हैं।
देखें वीडियो
दसौनी ने बताया कि चंद्रनगर में 90 हजार की लागत वाले 150 फ्रीज बरसात में जंक खा रहे हैं। वहीं, हजारों की तादात में आॅक्सीजन सिलेडर कीचड़ मे गल रहे हैं। छोटे आॅक्सीजन ंिसलेंडर की पेटियां, दवाइयों की पेटियां, इजेंक्शन की पेटियां भरी बरसात में सामान सड़नें और गलने के लिए खुले आसमान के नीचे छोड़ दिए गए हैं।
Pls clik
अब ‘उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’ एप देगा पूर्व चेतावनी, जानें कब कब डोला उत्त्तराखण्ड
द दून स्कूल ने जीता यूएसए का स्पेस सैटलमेंट डिजाइन कॉम्पटीशन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245