कोविड टीकाकरण की रफ्तार हुई सुस्त, दिसंबर तक कैसे होगा फुल वैक्सीनेशन

75वें सप्ताह (15 से 21 अगस्त) में 115415 को लगी डोज़। जबकि 74वें हफ्ते (8 से 14 अगस्त) 141223 लोगों का टीका करण हुआ था। कुल 59 प्रतिशत।की।कमी।

12 लोग नये संक्रमित, राज्य में कोरोना के कुल 131 एक्टिव केस

उत्त्तराखण्ड में 58,83,962 लोगों को लग चुकी है एक डोज़

18,45,424 लोगों को लग चुकी है दोनों डोज़

18 से 44 आयु वर्ग- 251785 को भी लग चुकी है दोनों डोज़

ब्लैक फंगस से अब तक 131 मौतें

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बेशक प्रदेश सरकार दिसम्बर तक शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का दावा कर रही है। लेकिन पिछले सप्ताह के मुकाबले 75वें हफ्ते में वैक्सीनेशन में 59 प्रतिशत की कमी आंकी गयी है। इस हफ्ते प्रतिदिन 40 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था । यानि कि एक हफ्ते में 2 लाख 80 हजार को टीका लगना था।

75वें सप्ताह (15 से 21 अगस्त) में 115415 को लगी डोज़। जबकि 74वें हफ्ते (8 से 14 अगस्त) 141223 लोगों का टीका करण हुआ।

75वें हफ्ते में कम लोगों को लगा टीका। इससे दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर भी आशंका मंडरा रही है।

सुकून की बात यह है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले नहीं आ रहे हैं। अभी तक 131 लोग ब्लैक फंगस से मर चुके हैं।

स्पूतनिक टीके की हुई शुरुआत

Pls clik-स्पुतनिक टीका की हुई शुरुआत

उत्त्तराखण्ड में भी लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन, दिसंबर तक फुल टीकाकारण का दावा

स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि – लीक छोड़कर चलते रहे कल्याण सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *