http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
https://dsclservices.org.in/apply.php
देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। सात दिन होम क्वारंटाइन। टिफिन डिलीवरी जारी रहेगी।
जनपद में ऐसे संक्रमित व्यक्ति जिनको स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है ऐसे व्यक्ति होम आइसोलेशन में जाने के लिए वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर आवेदन/ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Pls share news link in public interest
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोविड काल में उत्त्तराखण्ड आने वाले लोगों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। देहरादून के डीएम ने इस बाबत पूर्व के आदेशों को अतिक्रमित करते हुए बुधवार को नये सिरे से संशोधित आदेश किये। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए संशोधित आदेश किये।

नये आदेश- उत्त्तराखण्ड प्रवेश पर यह रहेगी व्यवस्था
जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियो (पर्यटको श्रद्धालु व अन्य ) को देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा जिसके 72 घण्टे पूर्व तक की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश कर सकते हैं।

उत्तराखण्ड राज्य के निवासी जो अन्य राज्यों से जनपद सीमा में प्रवेश करेगे उन्हें स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। ऐसे व्यक्ति वापसी पर स्वयं को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करेंगे । साथ ही स्वास्थ्य की निरन्तर मॉनिटिरिंग करेंगे तथा इस दौरान किसी भी प्रकार के कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर कोविड हेल्पलाईन पर सम्पर्क करेंगे।
शादी और संबन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हॉल / सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहो से संबंधित व्यक्तियों / वाहनों की आवाजाही हेतु निर्धारित समय से प्रतिबन्धों से छूट रहेगी ।
टिफिन की होम डिलीवरी मे छूट रहेगी
समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अनुमन्य व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी।
सार्वजनिक वाहन (बस विक्रम आटो रिक्शा इत्यादि) 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित होगे ।
समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगे ।
समस्त जिम, स्वीमिंग पूल व स्पा पूर्ण बन्द रहेंगे।
अग्रिम आदेशों तक समस्त शिक्षण संस्थान, प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल इण्टरमीडएट बोडिंग डिग्री कालेज, पॉलीटेकनिक आई.टी.आई. व कोचिंग इंस्टीट्यूट बन्द रहेगें तथा ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जायेंगे – जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सांय 7:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।
जनपद देहरादून के समस्त शहरी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारी क्षेत्रों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर 2:00 बजे से बन्द रहेंगे।
जनपद देहरादून के नगर निगम तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट / क्लेमनटाऊन के क्षेत्रार्न्तगत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू रहेगा। 9 रात्रि कर्फ्यू तथा साप्ताहिक कोविड कप के दौरान निम्नाकिंत को इस प्रकार छूट रहेगी ।
फल, सब्जी की दुकाने, डेरी तथा गैस की आपूर्ति सांय 7 बजे तक भी हो सकेंगी जबकि पेट्रोल पम्प व दवा की दुकाने पूरे समय खुली रह सकेगी। उपरोक्त आवश्यक सेवा के वाहनों को आवागमन हेतु पूरे समय छूट होगी।
हवाई जहाज ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरों को आवागमन तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को अपरान्ह 2 बजे के बाद तथा साप्ताहिक कर्फ्यू (शनिवार-रविवार) के दौरान भी आवागमन में छूट रहेगी।
औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को सम्बन्धित औद्योगिक इकाई का पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर
आने-जाने की छूट होगी।
मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतारचढाव में कार्यरत व्यक्तियों को छूट रहेगी ।

देहरादून जिले में 1876 लोग संक्रमित
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1876 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 44778 हो गयी है, जिनमें कुल 34059 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 9164 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 7589 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 633 व्यक्तियों के चालान किए गए। जनपद के शहरी क्षेत्र सहित विकासखंड चकराता, कालसी, विकासनगर, रायपुर, डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत 32833 व्यक्तियों का कम्युनिटी सर्विलांस किया गया, जिनमें 28 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण से संबंधित लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक कार्रवाई हेतु संदर्भित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए थे, जिनमें प्रभारी अधिकारी ऑक्सीजन जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शिखर सक्सेना को नामित किया गया था, जिलाधिकारी द्वारा सह प्रभारी अधिकारी ऑक्सीजन ,जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी को नामित करते हुए प्रभारी नोडल अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। जनपद में ऐसे संक्रमित व्यक्ति जिनको स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है ऐसे व्यक्ति होम आइसोलेशन में जाने के लिए वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर आवेदन/ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कोरोना खबरें, plss clik
कोरोना महायुद्ध में सीएम तीरथ ने तौला सेनापतियों का दमखम
बेकाबू कोरोना- 34 की मौत, 4 हजार से अधिक संक्रमित

