राज्य सरकार को सौंपी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप
उपकरणों में 14 हजार पल्स ऑक्सीमीटर, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और तीन मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शामिल
प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, लेखक एवं चिंतक पद्मभूषण एम जी के माध्यम से मिली बड़ी सौगात
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज अपने दिल्ली आवास पर मेडिकल उपकरण की एक बड़ी खेप उत्तराखंड सरकार को सौंपी। जिसमें चैदह हजार पल्स ऑक्सीमीटर, बीस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और तीन मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शामिल हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि सामग्री उपलब्ध होने पर भविष्य में भी इसी तरह मेडिकल उपकरण राज्य सरकार को सौंपे जाएंगे। सांसद बलूनी ने कहा इस कोरोना महामारी में समाज के हर वर्ग का आमजन को सहयोग मिल रहा है। उपरोक्त उपकरण प्रख्यात चिंतक, लेखक और आध्यात्मिक गुरु पद्मश्री एम जी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
सांसद बलूनी ने उत्तराखंड की जनता की ओर से गुरु एम जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी इस सहायता से हमें कोरोना से लड़ाई में बड़ी मदद मिलेगी।
बलूनी ने यह सामग्री दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त इला गिरी को सौंपी। यह सामग्री तत्काल उत्तराखंड भेज भी दी गई है, जहां से आवश्यकता अनुसार राज्य सरकार उनका वितरण करेगी।
सांसद बलूनी ने आज प्रधानमंत्री मोदी की आमजन को निशुल्क वैक्सीन प्रदान करने की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत तेजी से सम्पूर्ण टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है।
Pls clik
ब्रेकिंग- पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, आभार जताया व कोविड तैयारी की दी जानकारी
ब्रेकिंग- दुकानें खुलने की नई गाइड लाइन-देखें समय और दिन
रैणी-तपोवन आपदा – हाईकोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार का किया जवाब तलब
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245