अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में covid कर्फ्यू 4 अगस्त तक बढ़ दिया गया है। मुख्य सचिव संधु ने नई कोविड SOP जारी।की। इसके तहत अब सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की सौ प्रतिशत मौजूदगी रहेगी। डीएम माहौल के परीक्षण के बाद निर्णय लेंगे। बाहर से आने वाले यात्री 72 घण्टे पूर्व नेगेटिव कोविड रिपोर्ट के बाद ही राज्य में प्रवेश कर सकेंगे। लेकिन टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाने वालों को कोविड रिपोर्ट की जरूरत नही होगी।
पूर्व में राज्य सरकार द्वारा राज्यभर में बढ़ते हुए कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू के आदेश संख्या: 347/USDMA/792(2020), जोकि दिनांक 19 जुलाई, 2021 को जारी की गयी थी। इस कोविड कर्फ्यू की अवधि को राज्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या 40-3 / 2020-DMI(A) दिनांक 29 जून, 2021 के प्रावधानों (संलग्न) का संज्ञान लेते हुए। अग्रिम 07 दिवस के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देशों के साथ बढ़ाया जा रहा है।
- राज्य में COVID Curfew दिनांक 27.07.2021 प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 04.08.2021 प्रातः 06:00 तक प्रभावी रहेगा।
- इस अवधि में राज्य के ग्रामीण (ग्राम पंचायत) क्षेत्रों में इस आदेश में उल्लेखित दिशा-निर्देशों में शिथिलता देने के संबंध में जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के COVID -19 संक्रमण की परिस्थिति का आंकलन करते हुए आवश्यकतानुसार अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे।
- COVID Curfew के मध्य COVID Vaccination का कार्यक्रम राज्य में जारी रहेगा।
- COVID-19 के संक्रमण की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए COVID – Curfew अवधि में विवाह समारोह में अधिकतम लोगों को RT PCR/ TrueNat/ CBNAAT/ RAT COVID Negative Test Report (अधिकतम 72 घंटे पूर्व) के साथ सम्मिलित होने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जायेगी।
- शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते हैं।
- समस्त शैक्षिक संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेगें। ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि, MBBS (4th & 5th year), BDS (4th year). Nursing classes (3rd Year) only
362/USDMA/792(2020) कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण हेतु Covide के सम्बन्ध में
Pls clik- सभी को आना होगा आफिस
ब्रेकिंग-सभी सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति शत- प्रतिशत रहेगी, देखें आदेश
उत्त्तराखण्ड के हेल्थ कर्मियों को मिला 205 करोड़ का पैकेज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245