चमोली जिले में कोरोना से कोई मृत्यु नहींनैनीताल में 126, हरिद्वार में 107 व यू एस नगर में 69 कोविड मृत्यु हुई। देखें चार्ट।
अविकल थपलियाल
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में 8 अक्टूबर तक हुई कुल कोविड मौत में लगभग 50 प्रतिशत देहरादून जिले में हुई। राज्य के चार मैदानी जिलों में कुल कोरोना मामलों के 75 प्रतिशत केस रिकॉर्ड किये गए। जबकि कुल कोरोना मौतों का 92 प्रतिशत हिस्सा भी इन्हीं चार मैदानी जिलों के हिस्से आया। सीमांत चमोली जिले में अभी तक कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई। जबकि कुल 702 (8 अक्टूबर तक) मृत्यु में 342 देहरादून जिले में हुई।
राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है जबकि उत्त्तराखण्ड में कोविड मृत्यु दर 1.32प्रतिशत है। social development for community foundation के अध्यक्ष अनूप नौटियाल की रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल में 126, हरिद्वार में 107 व यू एस नगर में 69 कोविड मृत्यु हुई। देखें चार्ट।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245