देहरादून। देेहरादून जिला प्रशासन ने आज चार और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जबकि, मसूरी स्थित बार्लोगंज को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है।
देहरादून जिला प्रशासन ने आज नगर निगम देहरादून में स्थित मकान नंत्र 200 दीपनगर, अजबपुर कला और हरियाली एन्क्लेव, लोअर नथनपुर तथा सहसपुर वार्ड नं. 3 तथा सहसपुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। इन क्षेत्रों में जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
खास खास खबरें, plss clik
कई आईएएस समेत अधिकारियों की जिंम्मेदारी में भारी फेरबदल,देखें सूची
आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
हेलीकॉप्टर के छिड़काव से धधक रहे जंगल की लपटें थामने की कवायद
दर्दनाक- टिहरी के जंगल में चार युवकों की मौत का खुलासा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245