ब्रेकिंग- वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी दो चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप मचा

देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के हैं दोनों चिकित्सक

बुधवार को देहरादून के डालनवाला मोहिनी रोड,दून स्कूल,बंजारावाला माफी निकट वृन्दावन गार्डन,द्वारिकापुरी जी एम एस रोड
937 इन्दिरा नगर नये काँटेन्मेंट जोन बने।

वैक्सीन के बाद कोटद्वार की एसडीएम भी हुई थी कोरोना पॉजिटिव

रुड़की आईआईटी में भी साठ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पांच हॉस्टल सील कर दिए गए हैं।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने के बाद भी दी चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं। यह मामला देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल का है। अपनी तरह के अलग इस मामले के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हलचल मच गयी है।

सीएमएस डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि अस्पताल के एक फिजीशियन व एक एनेस्थेटिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। ग़ौरतलब है कि दोनों चिकित्सकों को एक महीने पहले वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है।

चार दिन पहले ही कोटद्वार की एसडीएम अपर्णा dhaundiyal भी वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गयी।

पांच की मौत

बुधवार को देहरादून के डालनवाला मोहिनी रोड,दून स्कूल,बंजारावाला माफी निकट वृन्दावन गार्डन,द्वारिकापुरी जी एम एस रोड
937 इन्दिरा नगर नये काँटेन्मेंट जोन बने।

बुधवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार व देहरादून में कोरोना संक्रमित की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पांच के मौत की खबर है। बुधवार को 1100 से अधिक संक्रमित पाए गए। देहरादून में 509 व हरिद्वार में 308 संक्रमित केस सामने आए। नैनीताल में 113, यूएस नगर 84, पौड़ी में 57 पाए गए। बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही मिला। मंगलवार को दून स्कूल के सात छात्र व पांच टीचर पॉजिटिव निकले। रुड़की आईआईटी में भी साठ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पांच हॉस्टल सील कर दिए गए हैं।

कोरोना से जुड़ी ताजा खबर-

कोरोना- पांच की मौत, संक्रमित 1100 पार,

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *