फिसड्डी राज्य उत्त्तराखण्ड, सिक्किम, हिमाचल, गोवा, राजस्थान,केरल व कर्नाटक में रिकवरी रेट मात्र 68 से 78 प्रतिशत के बीच।
अभी तक उत्त्तराखण्ड में 2,91,005 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें 2,02177 मरीज ठीक हुए। रिकवरी रेट 69.48 रहा। (स्रोत हेल्थ बुलेटिन 17 मई 2021)।
17 मई 2021 तक राज्य में 5034 (1.73 प्रतिशत)कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
मृत्यु दर के मामले में उत्त्तराखण्ड नौ हिमालयी राज्यों में सबसे ऊपर आंका गया
R value यानि कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस मामले में उत्त्तराखण्ड देश के टॉप नौ राज्यों में शामिल।
एक्टिव केस के मामलों में उत्त्तराखण्ड उत्तर भारत के राज्यों में पहले नंबर पर आया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड देश के उन सात टॉप राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से नीचे है। उत्त्तराखण्ड के साथ इस कतार में सिक्किम, हिमाचल, गोवा, राजस्थान,केरल,कर्नाटक भी शामिल हैं। इन राज्यों में 68 से 78 प्रतिशत
सोमवार के उत्त्तराखण्ड के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में प्रति 100 कोरोना मरीजों में ठीक होने वालों का प्रतिशत 68.48 प्रतिशत है। सिक्किम, कर्नाटक , हिमाचल, गोवा, राजस्थान व केरल में रिकवरी रेट लगभग 70 से 78 प्रतिशत के बीच है।
हेल्थ बुलेटिन 17 may 2021
बेहतर रिकवरी वाले राज्य
जबकि दिल्ली में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 86 प्रतिशत से अधिक है। अरुणाचल, तेलांगना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र बंगाल व असम में 85 से लेकर 93 प्रतिशत तक रिकवरी रेट है। (देखें सूची)
विभिन्न राज्यों में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत
उत्त्तराखण्ड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में कमी ने सरकार की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। हाल ही में हाईकोर्ट नैनीताल ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। वैक्सीनेशन,ऑक्सीजन, बेड ,इंजेक्शन समेत लचर स्वास्थ्य सिस्टम को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी।
Plss clik, खास खबर
स्टाॅफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 28 मई को, देखें आदेश
वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट,देखें वीडियो
कोरोना से 136 की मौत,3719 पॉजिटिव, शादी में RTPCR जरूरी
कोविड कर्फ्यू 25 मई तक,बैंक अब 2 बजे तक खुलेंगें,देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245