प्राइमरी स्कूल अब 3 घण्टे ही खुलेंगे, पुराना आदेश रद्द
630 लोग पॉजिटिव, मुख्य सचिव ने बैठक ली। ग्राफिक एरा में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू।हाईकोर्ट चुनाव आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग पर जवाब मांग चुकी है।
फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट 7 जनवरी से पर्यटकों के लिए बंद
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में गुरुवार को कोरोना से तीन की मौत से हड़कंप मच गया। रिकॉर्ड संख्या में 630 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीन में से दो मौत देहरादून व 1 मौत हरिद्वार में हुई। 4 जून (892) के बाद संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक आयी है।
मामले की नजाकत देख विश्व प्रसिद्ध फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने कोविड की व्यवस्था को लेकर बैठक की।
इसके अलावा पुराना आदेश रद्द करते हुए प्राइमरी क्लासेज पुराने व्यवस्था के तहत 3 घण्टे ही खुलेंगे। ग्राफिक एरा विवि ने ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश दे दिए हैं।


मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जनपदों में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जाए। प्रतिदिन कोविड को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लगातार आमजन में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जन-जागरूकता फैलायी जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड किया जाए, ताकि स्थिति का सही से अनुमान लगाया जा सके। उन्होंने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि 15 से 17 वर्ष के किशोरों को अगले 7 दिनों में वैक्सीनेट कर लिया जाए। साथ ही, 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को बूस्टर डोज की तैयारी भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने पी.एच.सी. और सी.एच.सी. लेवल तक आवश्यक दवाओं, कोविड आईसोलेशन किट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम समय से उठा लिए जाएं। कोविड हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम आदि को भी एक्टिव कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने टेम्परेरी हेल्थ फेसिलिटीज को भी स्टैण्डबाई मोड में एक्टिव रखे जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड की तीसरी लहर आए या नहीं या वह कितनी प्रभावित करेगी कहना मुश्किल है परन्तु हमें अपनी तैयारियां कोविड से एक कदम आगे रहकर करनी हैं। इसके लिए पूरे सिस्टम को एकजुट होकर प्रभावी तौर पर कार्य करना होगा।
मुख्य सचिव ने सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड और वेन्टीलेटरयुक्त बेड की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दियों में बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में कोविड के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करना होगा। ऐसे क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हो जाने पर भी क्षेत्रवासियों को समस्या न हो इसके पूर्व में ही प्रबन्ध कर लिए जाएं। मुख्य सचिव ने
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्धन, सचिव श्री अमित नेगी, श्री एस.ए. मुरूगेशन सहित अन्य उच्चाधिकारी, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग को लेकर मांगा जबाव
नैनीताल। विधानसभा चुनाव स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट दायर जनहित याचिका पर बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में सुनवाई हुई। कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन वोटिंग को लेकर जबाव मांगा। मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।
सुनवाई के दौरान केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि खराब कनेक्टिविटी के कारण वर्चुअल रैलियां और आॅनलाइन मतदान संभव नहीं है। आयोग ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हो चुकी है। कोर्ट ने आयोग से वर्चुअल रैली व ऑनलाइन वोटिंग को लेकर जवाब मांगा है।

रोल बैक- शिक्षा विभाग के दो आदेश


ग्राफिक एरा में ऑनलाइन पढ़ाई
ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए आज से ऑनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ने के मद्देनजर एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि जिस तरह कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उन्हें देखते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
डॉक्टर घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून,भीमताल व हल्द्वानी परिसर में आज से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभी तक बाहर से आने वाले सभी छात्र छात्राओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसी व्यवस्थाओं के बाद ही कक्षाओं में आने की अनुमति दी गई थी।
इस बीच ग्राफिक एरा का अपना अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल भी पूरी तरह तैयार हो गया है।


Pls clik-प्राइमरी स्कूल के बाबत आदेश
भूल सुधार-प्राइमरी स्कूलों को फुल टाइम खोले जाने का आदेश रद्द
राजनीति- शेर सिंह राणा की काशी सिंह ऐरी से दून में सियासी गुफ्तगू


