AIYD के खर्चे पर नाजिया को 31 मई से 6 जून तक सिडनी-मेलबोर्न के कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। सिक्योरिटी जांच में पकड़ी गई। केरल हाईकोर्ट ने दिए सशर्त रिहाई के दिये आदेश
अविकल थपलियाल
देहरादून। …तो क्या जालसाजी के मामले में फरार व इनामी नाजिया यूसुफ कोच्चि से आस्ट्रेलिया तो नहीं जा रही थी। दरअसल नाजिया को एक संस्था AIYD आस्ट्रेलिया-इंडिया यूथ डायलॉग ने 31 मई से 6 जून तक सिडनी व मेलबोर्न में शिरकत करनी थी। नाजिया का पूरा खर्चा AIYD ही उठा रही थी।
AIYD की स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष मनुराज षन मुगा सुंदरम ने 5 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर के वीज़ा अफसर को एक पत्र लिखा । पत्र में लिखा गया कि इन दोनों देशों के उभरते 30 यंग लीडर्स ने विभिन्न मुद्दों पर परस्पर मंथन करना है। पत्र में इस सेमिनार का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मेलजोल को मजबूत करना बताया गया।
पत्र में यूसुफ नाजिया Yusuf Nazia को वीजा देने की मांग की गई। इस संस्था को यूसुफ नाजिया के कई महीनों से फरार होने की कोई जानकारी नहीं थी। या फिर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए नाजिया ने इस संस्था को अपनी फरारी से जुड़े तथ्य छुपाए। संस्था AIYD ने नाजिया के वीजा के लिए आस्ट्रेलिया हाई कमिशनर Australia High commission को पत्र लिखा। मतलब साफ है कि लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी होने के बाद नाजिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर देश से बाहर जाने की फिराक में थी।
इसी बीच, 26 मई को नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में ले ली गयी। स्थानीय एयरपोर्ट पुलिस ने कहा कि नाज़िया ने सिंगापुर के टिकट लिए थे। सुरक्षा जांच में नाजिया के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। दरअसल, नाजिया के पति सचिन उपाध्याय के बड़े भाई किशोर उपाध्याय हाल ही में भाजपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीते हैं। इससे पहले किशोर कांग्रेस के टिकट पर भी दो बार विधायक बन चुके हैं।
इधर, लम्बे समय से फरार व 15 हजार की इनामी नाजिया यूसुफ को केरल हाईकोर्ट के माननीय जज जियाद रहमान ने 26 मई को सशर्त जमानत दी (देखें आदेश)। अपने आदेश में नाजिया को हिरासत से रिहाई के आदेश देने के अलावा यह भी कहा कि बिना किसी अनुमति के प्रदेश से बाहर नहीं जाएंगी। और जब भी सम्बंधित अथॉरिटी बुलाये तो मौजूद होना पड़ेगा। अपने आदेश में माननीय जज ने कहा कि यह आदेश एक हफ्ते तक लागू रहेगा।
केरल हाईकोर्ट से मिली फौरी राहत के बाद नाजिया यूसुफ को पुलिस ने छोड़ दिया। और फरार नाजिया को लेने कोच्चि गयी दून पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा। लेकिन फरार व इनामी नाजिया को अभी पुलिस कार्रवाई से रूबरू होना पड़ेगा। हालांकि, नाजिया के पति सचिन उपाध्याय का कहना है कि उनका दूसरी पार्टी मुकेश जोशी से समझौता हो गया है। (देखें समझौता) धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके सचिन उपाध्याय का यह भी कहना है कि नाजिया की कोच्चि में गिरफ्तारी नहीं हुई बल्कि पूछताछ के लिए रोका गया था। दून पुलिस का कहना है कि इस सम्बंध में आगे कार्रवाई की जाएगी।
केरल कोर्ट का आदेश
सेल डीड
Pls clik- नाजिया यूसुफ इजुद्दीन की गिरफ्तारी
भाजपा विधायक किशोर की फरार व इनामी बहु नाजिया कोच्चि से अरेस्ट
काश! योगी का खटीमा दौरा न टलता
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245