52 लाख रुपये की ठगी के मामले में अदालत ने सुनाई नाइजीरियन अभियुक्त को सजा
अविकल उत्त्तराखण्ड
डॉलर से भरा बाक्स गिफ्ट करने का लालच देकर 52 लाख ठगने वाले नाइजीरियन नागरिक को बीस माह की कठोर कारावास
देहरादून। फेसबुक पर दोस्ती कर काबुल में मारे गए तालिबानी आंतकी के कब्जे से बरामद अमेरिकन डॉलर से भरे बाक्स को गिफ्ट करने का लालच देकर देहरादून निवासी व्यक्ति से 52 लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरिया के नागरिक को कोर्ट ने एक वर्ष आठ माह के कठोर कारावास और दस हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया। जुर्माना अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। न्यायालय ने सजा पूरी होने के बाद उसे भारत से बाहर डिप्यूड करने के भी आदेश पारित किए हैं।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया ,जनवरी, 2018 में देहरादून के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई। विदेशी महिला ने स्वयं को अमेरिकी सेना में लेप्टिनेंट बताते हुए काबुल में मारे गए तालिबानी आंतकी के कब्जे से अमेरिकी डॉलर से भरा हुआ बक्सा बरामद होने की बता कही। महिला ने इस बक्से को भारत भेजने की बात कहकर पीड़ित से अलग-अलग तिथियों में कस्टम और इनकम टैक्स आदि के नाम पर लगभग 52 लाख रुपये विभिन्न खाते में जमा कराए।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना के लिए निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तकनीकी रुप से दक्ष पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की। टीम ने गोखरपुर, यूपी से अलग-अलग तिथियों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। विवेचना के दौरान प्रकरण में नाइजीरिया के नागरिक की भी संलिप्त होने के पुख्ता साक्ष्य मिले। इस पर टीम ने नाइजीरियन इलोका ओन्याकाची सेमुअल पुत्र सेमुअल को भी नोएडा से गिरफ्तार किया। सेमुअल नाजायज तरीके से भारत में रह रहा था।
मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सीनियर डिवीजन पंचम, देहरादून में हुई। न्यायालय ने नाइजीरियन सेमुअल को दोषी पाते हुए एक वर्ष आठ माह के कठोर कारावास और दस हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया। जुर्माना अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। न्यायालय ने सजा पूरी होने के बाद सेमुअल को भारत से बाहर डिप्यूड करने के भी आदेश पारित किए हैं। अन्य अभियुक्तों के खिलाफ अभी न्यायालय में विचारण प्रचलित है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245