शनिवार की सुबह चीला नहर में अंकिता भंडारी का शव मिला, पंचनामा की कार्रवाई
सीएम धामी ने सभी रिसॉर्ट की जांच के निर्देश डीएम को दिए
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित वंन्तरा रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिराने की कवायद शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद रात से ही बुलडोजर से रिसॉर्ट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। इस हत्याकांड के बाद जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन को गिरफ्तार कर चुकी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए । साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
Pls clik- अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी खबरें
अंकिता मर्डर- उग्र भीड़ ने पुलिस कस्टडी में आरोपियों को पीटा, फाड़े कपड़े
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245