अंकिता मर्डर- उग्र भीड़ ने पुलिस कस्टडी में आरोपियों को पीटा, फाड़े कपड़े

अंकिता भंडारी हत्याकांडः उग्र भीड़ ने पुलिस कस्टडी में आरोपियों को धुना, पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव, रिजार्ट में भी जमकर की तोड़फोड़.फांसी देने की मांग को लेकर मशाल जुलूस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।

अविकल उत्तराखंड


देहरादून/ऋषिकेश/पौड़ी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को उग्र भीड़ ने पुलिस कस्टडी में जमकर पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिये। गंगा भोगपुर के वंन्तरा रिसोर्ट में भी तोड़फोड़ की। इस घटना के विरोध में देहरादून समेत अन्य इलाकों में मशाल जुलूस निकाल कर दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी। उधर, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोषियों को हर हाल में कङी सजा दिलाई जाएगी।

उधर, आरोपी पुलकित आर्य ने कबूल किया है कि उसने विवाद के बाद अंकिता को नहर में धक्का दिया था जिससे वह डूब गई।

देखें वीडियो

घटना के विरोध में मशाल जुलूस

देखें वीडियो


इस बीच, थाना लक्ष्मण झूला पुलिस तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के लिए पौड़ी ले जा रही थी। कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा लोगों ने पुलिस कस्टडी में तीनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। भीड़ ने तीनों आरोपियों पर जमकर हाथ साफ किए। पुलिस ने बमुश्किल तीनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। गुस्साए लोग ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजार्ट पर भी पथराव कर रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए।

आरोपी पुलकित आर्य के रिसोर्ट में तोड़फोड़


पुलिस के अनुसार रिजार्ट मालिक पुलकित आर्य रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर रिसोर्ट में आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने का दबाव बनाता था। यह बात अंकिता ने अपने दोस्तों को बता दी थी। इसको लेकर पुलकित और अंकिता में विवाद हुआ था। इसके बाद पुलकित ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को रिसोर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी पुुलकित आर्य, हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।

ऋषिकेश घटना को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, कङी कार्यवाही के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कङी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीङित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

अंकिता हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
 
 विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में मशाल और मोमबत्तियां पकड़कर तथा प्ले कार्ड्स पकड़कर  जमकर नारेबाजी कर रहे थे और अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।
 जुलूस में उत्तराखंड क्रांति दल के शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तरा बहुगुणा, सुलोचना ईष्टवाल, मधु सेमवाल, विशन सिंह कंडारी, अनुपम खत्री, सुमन बडोनी, राजेन्द्र बिष्ट, के साथ उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के दीपू सकलानी, सुरेंद्र कुकरेती,समाजसेवी रश्मि, उत्तराखंड विचार मंच के संजय बहुगुणा विपुल धस्माना समीर मुंडेपी, अम्बुज शर्मा, सहित संयुक्त मोर्चा के एसपी थपलियाल सुरेंद्र सिंह पंक्ति सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक शामिल थे।

Pls clik – अंकिता हत्याकांड

अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *