Ankita murder case- नैनीताल प्रशासन ने धानाचुली में पांच रिसॉर्ट सील किये

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई,नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील, सीएम ने अंकिता के पिता को फोन कर सांत्वना दी

हमने घटनास्थल और जहां से शव बरामद हुआ इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया है। तमाम ज़रूरी सबूतों को इकट्ठा किया गया है। सबूतों के आधार पर हम जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। हम इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे: पी. रेणुका देवी, DIG व अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून/नैनीताल। अंकिता हत्याकांड के बाद भाजपा सरकार ने अवैध रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड के विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। शुक्रवार/शनिवार की रात को ही अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वंन्तरा रिसॉर्ट में बुलडोजर चलाया गया।

डीएम धीराज गर्ब्याल के कड़े रुख के बाद शनिवार को नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई। तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंकिता भंडारी के पिताजी से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित एवम् निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।

सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भले ही कोई कितना ही रसूख़ वाला क्यों ना हो।

ताज़ा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को धवस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई।

नैनीताल जिले में सील किये गए गेस्ट हाउस/रिसॉर्ट के नाम

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *