अब हाकम के सांकरी रिसॉर्ट पर चलेगा बुलडोजर, देखें एसपी के आदेश

अविकल उत्तराखंड

उत्तरकाशी। अंकिता भंडारी के वंन्तरा रिसॉर्ट के बाद अब भर्ती घपले के मुख्य सूत्रधार हाकम सिंह के सात हजार फीट पर बने बेहतरीन व नक्काशीदार व अवैध सांकरी रिसॉर्ट की शामत करीब आ गयी है। पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है। uksssc paper leak accused Hakam singh

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ/वीपीडीओ पेपर लीक के मास्टर माइंड और जेल में बंद हाकम सिंह के सरकारी जमीन पर बने सांकरी स्थित रिसाॅर्ट पर रविवार को बुलडोजर चलेगा। सीएम धामी के कड़े निर्देश के बाद हाकम के रिसॉर्ट को तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। bulldozer action


जिले के पुलिस अधीक्षक ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर सीओ बड़कोट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और थानाध्यक्ष मोरी को मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। ( देखें विस्तृत आदेश)

गौरतलब है कि हाकम सिंह के सांकरी स्थित रिसॉर्ट कई वीवीआईपी का पसंदीदा स्टे पॉइंट रहा है। सीमांत उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील स्थित सांकरी का यह रिसॉर्ट काफी सुविधाओं से लैस है। इडमें देवदार की लकड़ी की नक्काशी देखने लायक हैं।

इस बीच, STF व राजस्व विभाग की जांच में हाकम सिंह के इस रिसॉर्ट व सेब के दो बगीचे का काफी हिस्सा सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बनाया गया था।

कृपया अवगत करना है कि, जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रा घटित अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के दोषियों को शीघ्र कठोर दण्ड दिये जाने की मांग संगठन उत्तरकाशी द्वारा कल दिनांक 25.09.2022 को श्री सूरज डब नेतृत्व (10-15 ) में समय लगभग 11:00 बजे स्थानीय हनुमान श्रीराम सेवा दल योजक उक्त संगठन के उत्तरकाशी में दोषियों का प्रतीकात्मक पुतला दहन किये जाने के उपरान्त उपरोक्त मंग न्धित मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी उत्त को प्रेषित किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
2
जनपद के जिला पंचायत सीट जखोल
परीक्षाओं में नकल कराने के मुख्य आरोप,
जि०प०सदस्य एंव यू०के०एस०एस०एस०सी० की
सिंह रावत द्वारा सांकरी मोरी में राजस्व भूमि पर
बनाये अवैध रिसोर्ट को राजस्व उत्तरकाशी द्वारा कल दिनांक 25.09.2022 से अपर
जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत् पुलिस बल की मौजूदगी में तोडा जाना / नष्ट किया जाना
प्रस्तावित है।
अतः आपको निर्दे किया जाता है कि उक्त के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर
शान्ति / कानून व्यवस बनाये रखना सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में शान्ति / कानून / यातायात
व्यवस्था प्रभावि
पाये।

Pls clik-हाकम सिंह की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा

Uksssc paper leak- हाकम सिंह की बेनामी-अचल सम्पत्ति का खुलासा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *