ब्रेकिंग- गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति के आवास पर सीबीआई रेड

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीबीआई ने हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जवाहर लाल कौल और उनके तत्कालीन ओएसडी के देहरादून, श्रीनगर और नोएडा समेत 14 स्थानों पर  दफ्तारों और घर में छापेमारी की। सीबीआई ने दोनों के बैंक लॉकर भी खंगाले, जिससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे।

सीबीआई ने इससे पहले तत्कालीन कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) और अन्य के खिलाफ इस आरोप पर प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी कि २०१४ से २०१६ तक के अपने कार्यकाल के दौरान कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों/संस्थानों को संबद्धता प्रदान करने में कुछ अनियमितताएं बरतीं । यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त लोक सेवक ने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अपने ओएसडी prof D S Negi और अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न निजी संस्थानों/कॉलेजों को संबद्धता बढ़ाने को प्रोत्साहित किया, जो कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने और/या विस्तार के लिए दिशा-निर्देशों और विनियमों का उल्लंघन करते हैं ।

जांच पूरी होने के बाद एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ छह नियमित मामले दर्ज हैं। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति को ओएसडी; अन्य लोकसेवकों, निजी व्यक्तियों, छह निजी संस्थानों आदि का पंजीकरण किया गया।

Pls clik

वन पंचायतों को मिलेंगे एक लाख, भर्ती के लिये बनेगा आयोग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *