गिरफ्तार ठग योगी प्रियव्रत ने सीएम से कराया था अपनी पुस्तक का विमोचन

ज्वैलर से नौ लाख रुपए की ठगी में गिरफ्तार बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेष की पुस्तक का मुख्यमंत्री धामी ने दो दिन पहले ही किया था विमोचन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। ़ऋषिकेश में ज्वैलर से नौ लाख रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार योगी प्रियव्रत अनिमेष की पुस्तक का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर अतिथि गृह में विमोचन किया था। ठग योगी के नए सीएम धामी के कार्यालय पहुंचने को लेकर भी सवाल उठने लगे है। किन लोगों ने ठग योगी का सीएम से पुस्तक विमोचन करवा दिया, यह भी जांच का विषय है।


उल्लेखनीय है कि गढ़वाल ज्वेलर्स के हितेंद्र सिंह पंवार निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष ने आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार उन्हें अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां दी और सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए।


शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 323/21 धारा 386/504/506/420 आईपीसी बनाम योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
कल पुलिस ने आरोपी के के निवास स्थान नेचर विला, बिला नंबर 21 में दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया।

मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक मानस मोती का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बीजापुर अतिथि गृह में योगी प्रियव्रत अनिमेष द्वारा आध्यात्म एवं नैतिक आख्यानों पर आधारित पुस्तक ‘मानस मोती’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी प्रियव्रत द्वारा लिखित यह पुस्तक जीवन के प्रत्येक पहलु पर प्रकाश डालने के साथ ही युवाओं को आध्यात्मिक एवं नैतिक ज्ञान की प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मानस मोती में लघु कथाओं के माध्यम से दी गई सारगर्भित शिक्षायें समाज को भी प्रेरणा प्रदान करेंगी। पुस्तक के विमोचन के लिये लेखक योगी प्रियव्रत अनिमेष ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिक्किम सरकार की परियोजना निवेश आयुक्त सुश्री मृणालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

नाम पता अभियुक्त
योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र श्री सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष

बरामदगी विवरण
1- चार सोने की अंगूठी
2- दो रुद्राक्ष की माला सोने की
3- एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में
4- शिव जी की चांदी की मूर्ति
5- चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ

Pls clik

नेता जी..जरा धीरे चलो.. ईहाँ बिजली गिरी…बिजली गिरी..

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *