नेता जी..जरा धीरे चलो.. ईहाँ बिजली गिरी…बिजली गिरी..

भाजपा-कांग्रेस के ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग बढ़ी

सस्ती व 24 घण्टे बिजली के लिए प्रयासरत – धामी

सत्ता में आये तो पहले साल 100 यूनिट फ्री बिजली- हरीश रावत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सावन के आने से पहले ही उत्त्तराखण्ड के कोने कोने में बिजली की चमक धमक की गूंज सुनाई देने लगी है।

आप नेता अरविंद केजरीवाल की बिजली पॉलिटिक्स में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों में ट्रिपिंग होने लगी। दोनों ही दल आप के बिजली मुद्दे पर खुद ब खुद ट्रैप होने लगे।

21 साल से फ्री बिजली पर चुप्पी साधे बैठे दोनों ही अब फ्री बिजली के पक्ष में उतर आए है। कुछ दिन।पहले ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने फ्री बिजली की फ़ाइल खोल आम आदमी पार्टी के बिजली मुद्दे को।लपकने की कोशिश की। लेकिन केजरीवाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर डाली।

अब इस डेवलपमेंट के बाद और चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहे बिजली पर सीएम धामी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने मन की कही।

देहरादून  में 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा के बाद सीएम पुष्कर धामी ने भी सरकार का स्टैंड क्लियर करने की कोशिश की। पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी बिजली के सवाल पर केजरीवाल की घेराबंदी करते नजर आए।

दिल्ली दौरे में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर लगातार कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। अभी यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाना बाकी है।

इससे पहले ही केजरीवाल ने देहरादून में 300 यूनिट फ्री बिजली , बिल माफ व नो पावर कट की बात कह भाजपा व कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अपना पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया।
उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का बजट दिल्ली के बराबर हो तो 400 यूनिट बिजली फ्री दे देंगे।

…जैसा पूर्व सीएम हरीश रावत ने बिजली पर कहा

केजरीवाल उपवाच्:! #उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली प्रति परिवार फ्री देने का वादा। #दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में  Arvind Kejriwal जी का यह दूसरा टर्म है और वहां लोगों को  केवल 200 यूनिट तक #बिजली फ्री दी जा रही है। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल वसूल किया जाता है।

सनद रहे दिल्ली में वाणिज्यिक पर 7 रुपया 75 पैसा पर यूनिट बिजली का बिल वसूला जाता है, जबकि उत्तराखंड में 5 रुपया 80 पैसा देना पड़ता है। फिर दिल्ली की आमदनी और उत्तराखंड की आमदनी का कोई मुकाबला नहीं है। यदि उत्तराखंड का बजट भी दिल्ली के #वार्षिक_बजट के बराबर हो तो #कांग्रेस 400 यूनिट तक बिजली का बिल माफ कर देगी। राज्य के संसाधनों को देखकर हमारा वादा है कि सत्ता में आने के पहले वर्ष 100 यूनिट और दूसरे वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।

..जैसा राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बिजली पर कहा

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली का वायदा किया था मगर हर बिल के साथ सरचार्ज, एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज के नाम पर हर उपभोक्ता से पैसा वसूला जा रहा है। फ्री पानी की घोषणा करने वाले वाले केजरीवाल टैंकरों से पानी पिला रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई कोरोना काल में जगजाहिर हो चुकी है।

बलूनी ने कहा कि हमें लगा था केजरीवाल जी दिल्ली के झूठ का देवभूमि में प्रायश्चित करेंगे मगर आपने एक कदम और आगे बढ़ कर वोट के लिए चुनावी दाना डालने का असफल प्रयास किया है।

कांवड़ श्रद्धा व आस्था का विषय, किसी की जान पर खतरा नहीं होने देंगे-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे एक सैनिक के पुत्र हैं।  बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर देने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जी का और केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रपोजलों को उनके सामने रखा है। आश्वासन दिया गया है कि उन सब को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांवड़ श्रद्धा और आस्था का विषय है, श्रद्धा और आस्था का विषय भगवान से जुड़ा हुआ रहता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर लोगों की जान का खतरा ना हो, किसी की भी जान ना जाए, जान बहुत कीमती है और हम किसी की भी जान को खतरा नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की जब से केंद्र में सरकार बनी है उत्तराखंड के अंदर जो काम हुए वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुए। प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी गरीबों को राशन देने की योजना चल रही है। वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 साल के कार्यकाल में मेरे से पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे जो काम पूरे नहीं हुए हैं रह गये, हम उनको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि जितने शिलान्यास हुए हैं हर किसी का हम लोकार्पण करेंगे। जो काम हमारी सरकार ने शुरू किए हैं हम हम उन कामों को  पूरा करेंगे। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हमने पहली कैबिनेट में भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव लाने के साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी लाखों रोजगार सृजन करने का भी काम करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को साथ लेकर हम उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने  कहा कि हमारे सामने केवल चुनौती है उत्तराखंड को आगे ले जाने की। हमारा विकास का एजेंडा है, नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो उत्तराखंड के अंदर जो काम किए हैं उन्हें घर-घर तक पहुंचाना हमारा एजेंडा है। हमारी सरकार द्वारा जो योजनाएं शुरू की गयी हैं उनको पूरा करना, लोगों को रोजगार देने के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना हमारा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल सरकार के रूप में नहीं साझेदार के रूप में काम करें यह हमारा एजेंडा है।

Pls clik

भाजपा के सौ यूनिट फ्री बिजली के स्विच में आप का 300 यूनिट पॉवर प्लग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *