डीएम दून सोनिका ने लिया एक्शन, जेसीबी चला प्लाटिंग ध्वस्त की
यह भी चर्चा आम है कि करोड़ों रुपए मूल्य की इस जमीन पर कई भू माफिया व दलालों की गिद्ध दृष्टि जमी हुई थी। ये दलाल जमीन मालिकों को दबाव में भी लेने की कोशिश कर रहे थे। इधर पहाड़ी काटने के मामले में एमडीडीए के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है। प्रशासन की रिपोर्ट के बाद भी आखिर MDDA इतने समय तक मौन क्यों रहा ?
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। देहरादून की कैनाल- राजपुर रोड में अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान के मामले में जिलाधिकारी सोनिका ने चार 4 अधिकारी/ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
इस मामले में जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, भू गर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार व MDDA के दो सुपरवाइजर प्यारे लाल एवं महावीर सिंह को निलंबित कर दिया ।
इसके अलावा खनिज मोहिरर भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, कुंदन सलाल ने अनुज्ञाधारक के विरुद्ध थाना डालनवाला में एफआईआर दर्ज करवाई।
शनिवार को जिलाधिकारी ने संबंधित स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर अधिकारियों को तलब किया निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करते हुए दोषी व लापरवाह अधिकारियों को निलंबन करने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंजीत जौहर व अनिल कुमार गुप्ता आदि द्वारा बड़े बड़े पहाड़ी टीले काटकर 14 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर प्लाटिंग ध्वस्त की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन पर गंभीरता से निगरानी रखेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस के बनरवाल, जिला खनन अधिकारी विजेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Pls clik
फैसला – पुलिस विभाग में वर्दी भत्ता बढ़ा, देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245