सनसनी- भाजपा विधायक, वीडियो , फिरौती ड्रामे में पार्टी नेत्री व 5 अरेस्ट

विकास, हरिद्वार/अविकल उत्त्तराखण्ड


हरिद्वार, 25 मई। हरिद्वार के भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर रेप के गंभीर आरोप लगाकर कथित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ करोड रुपए मांगने वाली भाजपा विधायक की ही करीबी भाजपा महिला नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो कथित पत्रकार भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विधायक सुरेश राठौर ने ही मुकदमा दर्ज कराया था।


ज्वालापुर पुलिस के एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के नंबर पर एक वीडियो भेजकर रणवीर गौतम निवासी ग्राम बेलड़ा, रूडकी, सतीश दास निवासी नागल सहारनपुर, एसडी गौतम नागल सहारनपुर, सुरेखा निवासी बेगमपुर बहादराबाद और उसका पति विजेंद्र ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी। वायरल करने से बचने के लिए विधायक से डेढ करोड रुपए मांगे गए थे। विधायक सुरेश राठौर आरोपियों से बात कर रहे थे और लगातार बात करने पर पूरी डील तीस लाख रुपए में फाइनल हो गई थी।
डील फाइनल होते ही भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने सुरेखा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा विधायक की करीब है सुरेखाभाजपा विधायक सुरेश राठौर को सुरेखा बहुत अच्छे से जानती है और घर भी आना जाना है। सुरेखा भी भाजपा में खुद को नेत्री बताती है। आरोप है कि सुरेखा ने पार्टी में अच्छा पद दिलाने और मकान में पत्थर लगाने का आश्वासन भाजपा विधायक से पूरा ना होने पर रेप का षडयंत्र दूसरे साथियों से मिलकर रचा। लेकिन, भाजपा विधायक सुरेश राठौर की समझबूझ और आरोपियों को बातों में लगाकर डील डेढ करोड से तीस लाख तक लाने के चलते पांचों आरोपी जाल में फंस गए और गिरफ्तार हो गए।

Pls clik-

कोरोना-81 आज की व 12 बैकलॉग मिलाकर कुल 93 डेथ। ब्लैक फंगस से अभी तक 11 मौत। 2756 positive

Breaking लैंसडौन में दो बाघों का फरार शिकारी तोताराम खटीमा के जंगलों में पकड़ा,वीडियो देखें

बिग ब्रेकिंग-उत्त्तराखण्ड में 2021-22 का तबादला सत्र शून्य,मुख्य सचिव का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *