कोरोना-81 आज की व 12 बैकलॉग मिलाकर कुल 93 डेथ। ब्लैक फंगस से अभी तक 11 मौत। 2756 positive

अभी तक विभिन्न अस्पतालों में छुपाई गई 441 कोरोना डेथ से हटा पर्दा। आने वाले दिनों में और भी बैकलॉग डेथ आएंगी सामने। सिस्टम पर उठे सवाल।

25 मई तक 6020 डेथ. 25 मई के हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 8 व एम्स ऋषिकेश में एक, लेहमन अस्पताल में 3 बैकलॉग डेथ दिखाई गई। कुल 12 बैकलॉग डेथ।

ब्लैक फंगस को 12 डेडिकेटेड अस्पताल अधिकृत

उत्त्तराखण्ड पुलिस ने राहत कोष में दी धनराशि

ब्लैक फंगस का एक पेशेंट को एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज

स्थानीय स्तर पर ही होगी प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति, भारत सरकार ने दी स्वीकृति

मंगलवार शाम 7 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 92 मरीज आ चुके हैं। उपचार के दौरान मृत्यु का आंकड़ा 6 था। मंगलवार को माजरा ,उत्तराखंड निवासी एक 68 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में मंगलवार को कोरोना से 81 मौत हुई। 2756  लोग संक्रमित हुए। जबकि बैकलॉग डेथ 12 बतायी गयी।

बैकलॉग डेथ-12

ब्लैक फंगस को 12 डेडिकेटेड अस्पताल अधिकृत

मंगलवार शाम 7 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 92 मरीज आ चुके हैं। उपचार के दौरान मृत्यु का आंकड़ा 6 था। मंगलवार को माजरा ,उत्तराखंड निवासी एक 68 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 83 रोगी भर्ती हैं।

उत्त्तराखण्ड पुलिस ने राहत कोष में दी धनराशि

डीजीपी अशोक कुमार ने 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों ने स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा।

इस अवसर एडीजी, पीएसी  पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन  अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।

स्थानीय स्तर पर ही होगी प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति, भारत सरकार ने दी स्वीकृति

पत्रकारों को संबांधित करते हुए सचिव स्वास्थ्य बोले, धीरे धीरे नियत्रंण में हो रहे हैं संक्रमण के हालात

ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर बेहद गंभीर कदम उठा रहे है सरकार

मानसिक अवसाद से निपटने के लिए जारी किया 104 हैल्प लाइन नंबर

सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिव स्वास्थ्य  अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार नीचे की ओर आ रही हैं। संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग रही है। उन्होंने बताया कि गत दिवस प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2071 मामले आए थे, और 7051 मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान समय में हमारा रिकवरी रेट 81 प्रतिशत तक पहुुंच गया है।  अब हम पहले से बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने सप्ताह वार भी संक्रमण और नियंत्रण के आंकड़ों को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल से 3 मई के सप्ताह में औसत पाजिटिव केस 5887 के थे, 4 मई से 10 मई तक औसत 7375, 11 मई से 17 मई को औसत 5887 तथा 18 मई से 24 मई के सप्ताह में औसतन पाजिटिव 3397 केस आए। 

उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान प्रदेश में कई तैयारियां की गई हैं। कोविड के खिलाफ स्वास्थ्य इंतजामों को और दुरूस्त किया गया है। खासतौर पर आक्सीजन उत्पादन की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास प्रदेश सरकार ने किए हैं। प्रदेश में अभी तक 11 आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। नैनीताल, हल्द्वानी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कालेज श्रीनगर, चंद्र मोहन सिंह नेगी बेस अस्पताल कोटद्वार में प्लांट शुरू किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग, मेला अस्पताल हरिद्वार, जिला अस्पताल हरिद्वार, जिला अस्पताल रूद्रपुर, नरेंद्रनगर, जिला अस्पताल चमोली, उत्तरकाशी में आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि सभी जिला अस्पतालों व उप जिला अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाए जाएं। ताकि निर्वाध रूप से आक्सीजन की सप्लाई हो सके। चंपावत, पिथोरागढ़ व बागेश्वर में भी जल्द प्लांटफंक्शनल हो जायेगा।

एक और खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के अनुरोध पर भारत सरकार ने प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति लोकल स्तर पर करने की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा पूर्व आपूर्ति क्षमता को बढ़ाकर 200 मैट्रिक टन कर दिया है। अब 25 मई से प्रदेश को उत्तराखण्ड के प्लांटों से ही आक्सीजन की आपूर्ति होगी। इंडिया ग्लाइकोस काशीपुर से 40 एमटी, लिंडे सेलाकुई से 100 एमटी, ए लिक्विट से 33 एमटी और इसके अलावा अन्य इकाइयों से 27 एमटी आक्सीजन की आपूर्ति होगी। यह प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 हजार से अधिक टेस्टिंग हो रही है। यह पूरे देश के आंकड़ा दर से अधिक है।

प्रदेश में ब्लैक फंगस को लेकर सचिव  डा पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका कारण यह भी है कि एम्स ऋषिकेश में पंजाब, हरियाणा आदि बाहरी प्रांतों के मरीज भी ब्लैक फंगस का उपचार करा रहे हैं। यहां 100 से अधिक केस हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 12 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया गया है। ताकि दवा व अन्य व्यवस्थाओं का बेहतर प्रबंधन हो सके। कहा कि इस उपचार में एमफोटरिसम बी का अहम रोल रहा है। प्रदेश को कोटे के हिसाब से 170 लाइफोसोमन मिली थी जिसमें 90 का उपयोग किया जा चुका है, और 430 एमफोटरिसम में से 261 का उपयोग किया जा चुका है। प्रदेश में इन इंजेक्शनों की पर्याप्त आपूर्ति के लिए अन्य संस्थानों को भी आर्डर किया गया है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के 118 मामले हैं जिसमें से 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। और पांच लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। सरकार की कोशिश है हर हाल में इस तरह के संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर सिर्फ बच्चों को प्रभावित करेगी तो ऐसा नहीं है। लेकिन इसमें अहम यह है कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों में से अधिकांश वैक्सीनेट हो चुके हैं। 18 साल से उपर के लोग भी वैक्सीनेट हो रहे हैं। और 18 साल से कम आयु वर्ग वाले बच्चे अभी वैक्सीनैशन की प्रक्रिया में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडरिंग के अलावा और भी रास्ते तलाशे जा रहे हैं। कोशिश है कि प्रदेश में जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे। 

मानसिक स्वास्थ्य और पोस्ट कोविड मैनेजमेंट के स्टेट नोडल अफसर डीआईजी डॉ नीलेश भरणे ने बताया कि मानसिक अवसाद से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए सरकार ने एक हैल्प लाइन 104 जारी किया है। और एक मनु सारथी कार्यक्रम भी चलाया गया है। इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए 109 काउंसलर नियुक्त किए गए हैं। इसमें रोजाना 25 से 50 काॅल्स रोज आ रही हैं। गंभीर मामलों के उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ऑनलाइन वेबिनार व सेमिनार के जरिए भी उपचार व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 

Pls clik

Breaking लैंसडौन में दो बाघों का फरार शिकारी तोताराम खटीमा के जंगलों में पकड़ा,वीडियो देखें

ब्रेकिंग- आईपीएस संजय गुंज्याल बने इंटेलिजेंस चीफ, कई जेल अधीक्षकों के ट्रांसफर

कोरोना से 95 मौत, बैकलॉग मौतें 27, कुल हुईं 122, पॉजिटिव 2071

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *