ब्रेकिंग – अब एसटीएफ ने मसूरी से दबोचे सात आईपीएल सटोरिये

आई.पी.एल. बैंगलोर-मुम्बई मैच में सट्टा

सभी अपराधी मंगलौर, हरिद्वार एवं चरथावल, मुजफ्फरनगर के

मसूरी के एक नामी होटल में कमरा किराये पर लेकर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

इससे पहले स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन जगह से पकड़ चुकी है सट्टेबाजों को

दून में मौजूद सटोरियो की लिस्ट तैयार

अविकल उत्त्तराखण्ड

मसूरी। रविवार की देर रात एसटीएफ ने मसूरी के एक नामी होटल में छापा मारकर 7 अभियुक्तों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर , दो पेन, 42 हजार नकद व लाखों रुपए के हिसाब किताब के चार रजिस्टर एवं एक टीवी बरामद किया गया।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह सभी अपराधी मंगलौर, हरिद्वार एवं चरथावल, मुजफ्फरनगर के हैं । इनके द्वारा इस बार एक अलग तरीके से पुलिस से बचने के लिए अपने होम टाउन में ऑनलाइन सट्टा न खिलवाकर कर मसूरी देहरादून के एक नामी-गिरामी होटल में कमरा किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था।

बरामद रजिस्टरों में प्रत्येक दिन लाखों रुपए का लेन देन अंकित किया गया है। अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग मसूरी होटल में रुक कर केवल लोगों से फोन पर बात करके सट्टा लगाते हैं ।

एसएसपी अजय सिंह बे बताया कि हार जीत के बाद जिसे पैसा देना हो अथवा लेना हो, यह काम हमारे अलग लड़के करते हैं जिसका पूरा हिसाब किताब रजिस्टर में अंकित है क्योंकि आज तक हुए मेचों में ऑनलाइन सट्टे के जितना भी लेनदेन हुआ उसका हिसाब किताब मंगलौर रुड़की क्षेत्र का है जिसकी वसूली एवं देनदारी का अलग से हिसाब इन सटोरियों के लड़के मंगलौर रुड़की में करते हैं । इस कारण से इन सटोरियों द्वारा जो भी रुपये जीते गए है वे सब इनके मंगलोर और मुजफ्फरनगर वाले लड़को के पास होते है इन सभी सटोरियों के वसूली वालों के नाम प्राप्त कर लिए हैं ।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम पता

1- मसरूर अख्तर पुत्र कमर अख्तर पता मोहल्ला किला मंगलौर
2- दिलशाद पुत्र अफजल पता पठानपुरा मंगलौर
3- नावेद पुत्र ताजिम पता मोहल्ला किला मंगलौर
4- शाहनवाज पुत्र शाहिद पता गांव निर्धना चरथावल मुजफ्फरनगर
5- सलमान पुत्र इकराम पता चरथावल कुरैशरा उत्तर प्रदेश
6- शाहनवाज पुत्र मोहम्मद उमर पता जड़ौदा मुजफ्फरनगर
7- अमीर आजम पुत्र जहीर हसन पता मोहल्ला मालनपूरा जनपद हरिद्वार


बरामदगी का विवरण


1- 23 मोबाइल फोन
2- LCD TV
3- 01 calculator
4- 43 हजार रुपये नकद ।
5- 04 रजिस्टर 31 पेज ।

Pls clik

सेक्स स्कैंडल- फैमिली कोर्ट ने भाजपा विधायक महेश नेगी पर जुर्माना ठोका

महिलाओं के कल्याण का चिंतन सिर्फ भाजपा में- वानाती श्रीनिवासन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *