पीएम लोन योजना के नाम पर ठगने वाला ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा से साइबर ठग अनुज अग्रवाल गिरफ्तार

एसटीएफ ने ढाई लाख की हेरोइन के साथ एक को गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड

     देहरादून। ठगी की यह कहानी कुछ  यूं  है। देहरादून निवासी दीवान सिह नेगी को एक साइबर ठग ने कॉल कर प्रधानमंत्री लोन योजना के आधार कार्ड पर 01 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात कही । दीवान सिंह ने विश्वास कर लिया। ठग ने पहचान सम्बन्धी दस्तावेज मांगे ।  फिर दीवान सिंह को लोन स्वीकृत होने के दस्तावेज भेजे गए। साइबर ठग ने फ़ाइल चार्ज व insurance चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर विभिन्न तिथियो में बैक खाते में लगभग 1,22,000 लाख रुपये जमा भी कर लिए गए।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में (मु0अ0सं0 02/21 धारा 420, 120बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट ) अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक  विकास भारद्वाज को डौंपी गई। 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियो ने 1,22,000 की रकम  दिल्ली, नोएडा,सीतापुर उत्तर प्रदेश  के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गयी है।

oनिरीक्षक  विकास भारद्वाज ने पूर्व में सीतापुर जिले से गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस टीम ने ग्रेटर नोएडा से साइबर ठग अनुज अग्रवाल को गिरफ्तार किया। अनुज अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी टावर no 14 फ्लैट no 303 लाँ रेजीडेन्सी सोसाएटी एरिया ग्रेटर नोएडा का निवासी है।

अनुज अग्रवाल

     अभियुक्त से पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली। साइबर ठग दैनिक समाचार पत्रों , फेसबुक आदि सोशल साइट्स एंव मोबाइल नम्बर के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यो की जनता से सम्पर्क कर 
प्रधान मंत्री लोन योजना का लालच दे ठगी को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम-
1-    निरीक्षक  विकाश भारद्वाज
2-    उ0नि0 कुलदीप टम्टा
3-     कानि पवन
4-     कानि सुरेन्द्र कुमार

एसटीएफ ने ढाई लाख की हेरोइन के साथ एक को गिरफ्तार

  देहरादून। हर्रावाला चौकी क्षेत्र में बलविंदर सिंह  पुत्र अर्जुन सिंह  निवासी भीकमपुर जिला  पीलीभीत  को 50  ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया ।

अभियुक्त  बलेनो कार (UK 07 DR 6594) में हेरोइन तस्करी कर रहा था। ADTF टीम ने स्थानीय  पुलिस को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला  में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार  संख्या  UK 07 DR 6594* को  एनडीपीएस की धारा 60 के अन्तर्गत कब्जे लिया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त  ने बताया कि वह हेरोइन  मिलक से लाता हैं।

अपील

नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क: 0135-2656202

Pls clik

पुलिस ग्रेड पे मसले पर कांग्रेस कूदी,हरदा के ट्वीट से सत्ता में हलचल

उत्त्तराखण्ड में फोरेस्टर की लिखित परीक्षा (C.B.T.) सम्पन्न

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *