एस.टी.एफ. उत्तराखंड का अंतर्राजीय ऑपरेशन रात से जारी
कई फार्मा फैक्ट्री में छापा
देश भर में फैला थी नकली दवाओं की सप्लाई
भगवानपुर,लक्सर,सहारनपुर में पड़े छापे में नामी दवा कंपनियों के रैपर बरामद
अविकल उत्तराखंड
भगवानपुर। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार को भगवानपुर व सहारनपुर की अलग-अलग फैक्ट्री छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, नकली रैपर कच्चा माल़ इत्यादि बरामद किए हैं। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कईं लाख टेबलेट बरामद की गई।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि
थाना भगवानपुर क्षेत्र में पूर्व में बंद हुई इनोवा ड्रग एंड फार्मा कंपनी से अभियुक्त राशिद खान व नितिन प्रजापति को नकली दवाओं के साथ ऑल्टो कार में 4 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफतार किया गया । कुल पांच लोग गिरफ्तार किये गए
बताया गया की वह यह मकली दवाएं पूर्व में बंद पड़ी इनोवा फैक्ट्री के अंदर चोरी छिपकर फैक्ट्री मालिक विशाल व उसके पार्टनर पंकज कुमार द्वारा तैयार की गई । नकली दवाओं को हेल्पर रोहतास के माध्यम से कोरियर के माध्यम से अलग अलग राज्यों में भेजते हैं।
इसके अलावा पंकज द्वारा लक्सर में पीपलहिया गांव में अलग से फैक्ट्री लगाकर तैयार दवाओं की रेपरिंग कर बाजार में बेचता है। और नितिन द्वारा सहारनपुर के कैलाशपुर में बिना लाइसेंस के अलग से फैक्ट्री में मशीन लगाकर नकली दवाई बनाकर पूरे देश में बड़े पैमाने में नकली दवाओं की बिक्री करते हैं ।छापे में बरामद नामी कंपनियों की दवा की कीमत पंद्रह लाख से ज्यादा व कच्चे माल की कीमत लगभग एक करोड़ से ज्यादा है।
गौरतलब है कि विगत दो माह से स्पेशल टास्क फोर्स नकली दवा बनाने वाली फार्मा फैक्ट्री की तलाश में जुटी थी।
नामी कंपनियों की दवा बनाने का सामान,केमिकल,निर्मित निम्मी दवाइयां बरामद की गई। देशभर में कोरियर सर्विस के माध्यम से सप्लाई की जाती थी। दवाइयों के पेपर बॉक्स AT ENTERPRISES ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर में साहिब के गोदाम पर तैयार होते है।
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा ने की छापेमारी
1 रायपुर भगवानपुर क्षेत्र में ड्रग ड्रग्स फार्मा कंपनी
2 थाना लक्सर क्षेत्र में गांव पीपला की ड्रग कंपनी में
3 उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर के कैलाशपुर की फैक्ट्री में ड्रग कंपनी में
Pls clik
फिल्म घरजवैं के जय बद्री केदार गाने में वाचस्पति ड्यूंडी ने घोली मिठास
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245