एसटीएफ ने कलीम गैंग के हथियारबंद तीन शार्प शूटर हरिद्वार में दबोचे

अल्मोड़ा जेल से गिरोह संचालित कर रहा था गैंगस्टर कलीम, जेल से 1.29 लाख रुपये कैश, तीन मोबाइल फोन बरामद


कलीम गैंग का साथ देने के लिए बिहार से पहुंचे तीन शूटर हथियारों के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार
बड़े हमले की तैयारी में था गिरोह

पुलिस ने जेल में तैनात एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस ने अल्मोड़ा जिला जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 1.29 लाख रुपये कैश, तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और मादक पदार्थ बरामद किए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि कोरोना काल में हरिद्वार जेल से अल्मोड़ा शिफ्ट किए गए गैंगस्टर कलीम जेल से गिरोह संचालित कर रहा था। पुलिस ने जेल में तैनात एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस महानिदेशक अशोेक कुमार व एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह

उधर, उत्तराखंड एसटीएफ ने कलीम गैंग का साथ देने के लिए बिहार से पहुंचे दो शूटरों को हथियारों के साथ हरिद्वार में गिरफ्तार किया है। जबकि, तीसरा शूटर बहादराबाद के पास दबोचा गया। रेेकी कर सूचना उपलध कराने व बदमाशों को शरण देने में मंगलौर से भी एक गैंगस्टर हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस के अनुसार ये संगठित गैंगस्टर बड़े हमले की तैयारी में थे।

सोमवार देर शाम पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक अशोेक कुमार व एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी कलीम अहमद पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला, थाना मंगलौर, हरिद्वार जो जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्ध है, कारागार से अपने गैंग के सदस्यो के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वह कारागार में मोबाइल के माध्यम अपने गैंग के सदस्यो के सम्पर्क मे था।

अभियुक्त कलीम अहमद द्वारा जेल से ही मोबाईल फोन का प्रयोग कर बिहार से 2 शूटर किसी व्यापारी पर हमला करने के लिये भेजे गये हैं, जिनको एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार से पकड़ा गया है। उनसे अवैध हथियार बरामद हुये हैं। दोनो अभियुक्तो से पूछताछ की जा रही है । उक्त दोनो शूटर बिहार के चम्पारन जिले के पप्पू उर्फ लंगड़ा द्वारा भेजे गये है।

पप्पू उर्फ लंगड़ा द्वारा निवासाचार्य जी महाराज की हत्या व लूट करने के सम्बन्ध मे वर्ष 2006 में थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में धारा 302, 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसे वर्ष 2015 में न्यायालय के आदेश से मोतिहारी बिहार जेल में स्थानान्तरित किया गया था। अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बहादराबाद, हरिद्वार में एक व्यापारी से अवैध धन की वसूली का प्रकरण प्रकाश में आया था जिसके सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर धारा 386, 506 प्च्ब् पंजीकृत किया गया था, इस प्रकरण में भी इसी गैंग की संलिप्तता प्रतीत हो रही है, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि कलीम गैंग के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमे रुड़की, मंगलौर, हरिद्वार, सहारनपुर आदि स्थानो स्थानो पर भेजी गयी है। इसी परिपेक्ष्य में गैंग के एक अन्य सदस्य सद्दाम निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है जिससे अवैध असलाह बरामद हुआ है, जिसके अभियुक्त कलीम अहमद से वॉटसप चैट, कॉल के माध्यम से सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है ।

इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा जेल का कर्मचारी ललित मोहन भट्ट की भी संलिप्तता प्रकाश में आ रही है जिसके बैंक खाते में अवैध वसूली की धनराशि आती है और ललित मोहन भट्ट द्वारा वह धनराशि कलीम अहमद को उपलब्ध करायी जाती थी, जिसको गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अक्षय कुमार पुत्र त्रिलोकी सिंह ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार
  2. साहिब कुमार पुत्र लाल बाबू यादव निवासी ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार
  3. सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार
    4.नदीम पुत्र नसीम नि. मंगलौर मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार
  4. ललित मोहन भट्ट पुत्र शंकर दत्त निवासी ग्राम गैरों, बिरखत जैंती जनपद-अल्मोड़ा ।

Pls clik

हाईकोर्ट के रिक्त पदों पर हुए एग्जाम का रिजल्ट जारी, देखें

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *