नशा तस्करी में दो सगी बहनें गिरफ्तार, बीटेक युवा नशा तस्करी में पकड़े गए

बीटेक व कानून की डिग्री होल्डर युवा नशा तस्करी में लिप्त

कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस और नशे की गोलियां बरामद

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है। दोनो बहनों के कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां(Alprozalam) व स्कूटी को बरामद किया गया। दूसरी ओर, मंगलवार को STF टीम ने गिरफ्तार किये युवक काफी पढ़े लिखे निकले।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के  निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।


पुलिस टीम ने 23 नवंबर की रात्रि दो महिला तस्कर 1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून 2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया।

महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।
2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून, वर्ष- 22 वर्ष।

बरामदगी

1- चरस – 150 ग्राम ।
2-नशीली गोलियाँ- 320 (Alprozalam)
3-वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी)

पढ़े लिखे युवा नशा तस्करी में लिप्त


बीते मंगलवार को एसटीएफ द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही मे गिरप्तार सभी पांचों अभियुक्तों और वांछित अपराधियों की आपराधिक इतिहास की छानबीन शुरू कर दी गयी है तथा इनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है ।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त दीपक तिवारी, मनीष बिष्ट, सन्तोष रावत, अंकित विष्ट अच्छे काॅलेजों से डिग्री होल्डर हैं।
दीपक तिवारी एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से बी टेक का छात्र है,अंकित बिष्ट लॉ ग्रेजुएट एक नामी कॉलेज से है व अन्य भी मनीष बिष्ट व संतोष रावत डिप्लोमा होल्डर व एक सरकारी ब्लड बैंक में कार्यरत है
इस प्रकार अन्य अभियुक्तों से जो जेल में निरुद्ध है उनके परिजनों से जेल में खर्चा पानी के नाम पर पैसे मांगने और धमकाने को लेकर भी जांच की जा रही है

अल्मोड़ा जेल में STF का छापा

अभी तक की जानकारी मेें आया कि ऋषिकेश क्षेत्र से गिरप्तार की गयी महिला सन्तोष के विरूद्ध थाना ऋषिकेश में अब तक आबकारी एक्ट, गुण्डा एक्ट और एनडीपीएस के 17 मामले अन्तर्गत मामले पंजीकृत हुये हैं। इसके अलावा इस गैंग के मुख्य कर्ताधर्ता जिला कारागार में अल्मोड़ा में निरूद्ध महिपाल उर्फ बड़ा पुत्र स्व0 रतिराम निवासी नई जाटव बस्ती, थाना ऋषिकेष, देहरादून का आपराधिक इतिहास हत्या, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी में करीब 16 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है । इस समय यह अभियुक्त हत्या के माामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इसके अलावा अंकित विष्ट उर्फ अंगी दा पुत्र सादर सिंह विष्ट निवासी निम्बूचैड़, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के विरूद्ध थाना पे्रमनगर व थाना कफकोट बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है।

वांछित अपराधियों का विवरण –

  1. अजय कुमार गुप्ता पुत्र पुत्र मतरू लाल निवासी म0न0 356 आलमगिरी गंज बरेली उ0प्र0।
  2. ऋषिकेश क्षेत्र के एक महिला जो कि अल्मोड़ा जेल में निरूद्ध अभियुक्त महिपाल सिंह के सम्पर्क में फोन के माध्यम से रहना पाया गया है तथा जिसको ऋषिकेश क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई अजय कुमार गुप्ता पुत्र पुत्र मतरू लाल निवासी म0न0 356 आलमगिरी गंज बरेली उ0प्र0 के माध्यम से महिपाल द्वारा किया जाता है के विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने हेतु जानकारी की जा रही है।
  3. भूपेन्द्र सिंह उर्फ भुप्पि पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम चौड़ा, कफकोट, बागेश्वर, (मुख्य चरस सप्लायर) उपरोक्त के अलावा इस व्यक्ति के विरूद्ध भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी जुटायी जा रही है।

अपराध का तरीका –

उपरोक्त सभी अपराधी आपस में फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहते हैं तथा समस्त लेन देन डिजिटल पे के माध्यम से करते हैं। जेल में निरूद्ध अभियुक्त महिपाल व अंकित विष्ट द्वारा सबसे पहले मादक पदार्थ स्पलायर भूपेन्द्र उर्फ भुप्पि से बात की जाती है कि कितना सामान किसको कहां भेजना है, साथ ही सामान को सम्बन्धित पेडलर को भेजने का दिन समय व तरीका तय किया जाता है उसके बाद मादक पदार्थ को भूपेन्द्र उर्फ से प्राप्त करके वांछित चल रहे अभि0 अजय गुप्ता जो कि रोडवेज डिपो में संविदा में कंडक्टर का कार्य करता है द्वारा सन्तोष रावत, दीपक तिवारी, भास्कर नेगी व महिला सन्तोष को दे दिया जाता है जो आगे छोटे छोटे टुकड़ों सामान को विक्रय कर देते हैं। सामान विक्रय होने के बाद पेमेन्ट पेडलर्स द्वारा गूगल पे के माध्यम से मनीष विष्ट ,जो कि सरकारी अस्पताल पौड़ी में ब्लड बैंक में कार्य करता है, तथा महिला सन्तोष द्वारा महिपाल की परिचित महिला के एकाउन्ट में डाल दी जाती है, जिनका कार्य है सामान का पैसा मादक पदार्थ सप्लायर भूपेन्द्र को समय पर विभिन्न माध्यम से देना होता है।

Pls clik

बूढ़ दादी…में मिलेगा ठेठ उत्तराखंडी फास्ट फूड जायका

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *